4 कप्तान भी मुंबई को नहीं दिला सके जीत, अकेले भारी पड़े शुभमन गिल – भारत संपर्क

शुभमन गिल 4 कप्तानों पर पड़े भारी. (Photo: PTI)
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. सीजन के पहले दो मुकाबलों में लगातार दूसरी बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. पहले 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे चेपॉक में हराया. इसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटंस की टीम ने 36 रनों से रौंद कर रख दिया. अहमदाबाद में GT ने लगातार चौथी बार MI को हराया है. अभी तक वो इस मैदान पर एक बार भी नहीं हारी है. 4 कप्तान मिलकर भी मुंबई को इस मैदान पर जीत नहीं दिला सके. इस मैदान में अकेले शुभमन गिल सभी कप्तानों पर भारी पड़ गए. अब आप सोच रहे होंगे कि एक टीम में 4 कप्तान कैसे हो सकते हैं और उन्हें गिल ने एकसाथ कैसे मात दे दी? तो चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं.
गिल के आगे हारे 4 कप्तान
दरअसल, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं. वहीं उनकी टीम में मौजूद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं. उनके हाथों में टेस्ट और वनडे टीम की कमान है, जबकि मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी भारत के टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस तरह देखा जाए तो मुंबई की टीम में अपने कप्तान के अलावा इंटरनेशनल टीम के भी 3 कप्तान मौजूद हैं.
लेकिन गिल के सामने किसी कप्तान की एक नहीं चली. गुजरात टाइटंस के घर में सभी को हार मानना पड़ गया. हालांकि, देखा जाए तो गुजरात की टीम में भी दो और इंटरनेशनल कप्तान मौजूद हैं. राशिद खान जहां अफगानिस्तान के टी20 टीम की कप्तानी करते हैं. वहीं जॉस बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
MI के सभी कप्तान रहे फ्लॉप
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान ने शुभमन गिल ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 27 गेंद में 38 रनों की पारी खेली और पावरप्ले में साई सुदर्शन के साथ मिलकर 66 रन बटोरे. वहीं दूसरी ओर पंड्या ने गेंद से कमाल किया और 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. लेकिन बल्ले से वो बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 17 गेंद खेलकर सिर्फ 11 रन बनाए.
वहीं ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा 4 गेंद में 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. बात करें सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने थोड़ी लड़ाई दिखाई और 28 गेंद में 48 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी जीत लिए काफी नहीं रही. उनके बीच में ही आउट होने से मुंबई की टीम लड़खड़ा गई. इसके अलावा मिचेल सेंटनर ने बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 25 रन दिए. हालांकि, बल्ले से उन्होंने 9 गेंद में 18 रन बनाए लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. इस तरह मुंबई को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वो पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर चली गई है.