बेगूसराय में नदी पर नहाने गए 4 बच्चे, गहरे पानी में डूबे… सभी की मौत |…

0
बेगूसराय में नदी पर नहाने गए 4 बच्चे, गहरे पानी में डूबे… सभी की मौत |…

बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई है. बच्चों के शवों को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी एक बच्चे के शव को तलाश किया जा रहा है. मृतकों की पहचान हो चुकी है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. बच्चों के घरों में उनके डूबने की खबर के बाद मातम छा गया है. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पबड़ा ढाव की बूढ़ी गंडक नदी का है. जहां शुक्रवार की शाम को भवानंदपुर पानापुर वार्ड तीन गांव के निवासी 10 साल का अमन, 12 साल का राकेश, 12 साल का दीपांशु कुमार और दिलखुश कुमार नदी पर नहाने गए थे. बेगूसराय सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन ने बताया कि नदी में नहाने गए बच्चे अचानक नदी में डूब गे. बच्चे घर से नहाने की बात कहक नदी किनारे गए थे.

नहाते वक्त भी बच्चे गहरे पानी में उतर गए जिसकी वजह से वह डूब गए. चार में से तीन बच्चों के शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया है. अमन, राकेश, दीपांशु के शव निकाल लिए गए हैं. वहीं दिलखुश की तलाश अभी भी की जा रही है. बच्चों के डूबने की जानकारी जैसे ही गांव तक पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया. गांववाले बच्चों की चिंता में नदी किनारे इकट्ठे हो गए. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों का पंचनामा बनाकर बच्चों के परिजनों को उन्हें सौंप दिया है. वहीं परिजन बच्चों के शवों को अपने साथ ले गए हैं. पुलिस गोताखोर फिलहाल चौथे बच्चे के शव की तलाश में जुटे हैं. खबर लिखे जाने तक चौथे बच्चे की तलाश नहीं हो पाई थी. पुलिस ने मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को घर जाने को कहा.

रिपोर्ट – बबलू राय / बेगूसराय.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| YouTube पर मिलेंगे Instagram वाले फीचर, अब होगा फायदा – भारत संपर्क| तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क