धुरीपारा मंगला में अशांति फैलाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क



बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने धुरीपारा मंगला क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले चार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में ईशरार अली पिता शहजाद अली (42), सलीम अली पिता इनायत अली (46), आकाश सोनवानी पिता छोटेलाल (20) और दीपेश चतुर्वेदी पिता फत्ते चतुर्वेदी (22), सभी निवासी धुरीपारा मंगला, थाना सिविल लाइन शामिल हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति-व्यवस्था भंग करने वाले और असामाजिक तत्वों पर लगातार सख़्त कार्रवाई की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।
Post Views: 7