धुरीपारा मंगला में अशांति फैलाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
धुरीपारा मंगला में अशांति फैलाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क






बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने धुरीपारा मंगला क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले चार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में ईशरार अली पिता शहजाद अली (42), सलीम अली पिता इनायत अली (46), आकाश सोनवानी पिता छोटेलाल (20) और दीपेश चतुर्वेदी पिता फत्ते चतुर्वेदी (22), सभी निवासी धुरीपारा मंगला, थाना सिविल लाइन शामिल हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति-व्यवस्था भंग करने वाले और असामाजिक तत्वों पर लगातार सख़्त कार्रवाई की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।


Post Views: 7



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क| *महाकुल समाज द्वारा यहां तीन पीढ़ियों से जारी है ये परंपरा, श्री कृष्ण…- भारत संपर्क| Egg vs Paneer: अंडा या पनीर… किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन?| Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क