अफगानिस्तान के बामयान में 3 विदेशियों सहित 4 की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में 7 घायल… – भारत संपर्क

0
अफगानिस्तान के बामयान में 3 विदेशियों सहित 4 की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में 7 घायल… – भारत संपर्क
अफगानिस्तान के बामयान में 3 विदेशियों सहित 4 की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में 7 घायल

सांकेतिक तस्वीर.

अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में शुक्रवार रात को बंदूकधारियों ने गोली मारकर 3 विदेशियों सहित चार की हत्या कर दी. अंधाधुंध फायरिंग में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्हें गंभीर हालत में स्थानीयअस्पताल में भर्ती कराया गया है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि मध्य अफगानिस्तान में शुक्रवार देर शाम तक कई बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन विदेशी नागरिकों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.

अधिकारी ने कहा कि प्रमुख पर्यटक क्षेत्र बामियान प्रांत में घटनास्थल से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और जांच जारी है. देर शाम हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, हमले में चार विदेशी नागरिकों सहित सात अन्य लोग घायल हो गए, हालांकि उन्होंने विदेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

ये भी पढ़ें

तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान पर किया कब्जा

तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा कर लिया, क्योंकि अमेरिकी और नाटो सेनाएं 20 साल के युद्ध के बाद देश से अपनी वापसी के अंतिम सप्ताह में थीं. बता दें कि बामियान संभवतः दो विशाल बुद्ध प्रतिमाओं के स्थल के रूप में जाना जाता है, जिन्हें चौथी और छठी शताब्दी के बीच चट्टान में उकेरा गया था और जिन्हें 2001 की शुरुआत में अल-कायदा के आदेश पर तालिबान ने नष्ट कर दिया था.

आईएस आतंकियों पर हमला करने का संदेह

इस हमले का दोष अफगानिस्तान में तालिबान के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के सहयोगी पर पड़ने की संभावना है. आईएस आतंकियों ने देशभर में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और अल्पसंख्यक शिया इलाकों पर कई हमले किए हैं.

आईएस समूह के आतंकियों के हमले में इसके पहले कई लोगों की जान जा चुकी है और अब फिर से संदेह है कि आईएस समूह के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. हमले में विदेशियों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मृतक किस देश के नागरिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…| रेयर अर्थ मेटल्स पर इस ‘आर्मी’ से डील करेगा भारत! चीन से…- भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: देश के 129 शहरों में होगी परीक्षा, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी…