राज्य स्तरीय कुडो में जिले के 4 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा- भारत संपर्क

राज्य स्तरीय कुडो में जिले के 4 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
कोरबा। दुर्ग के स्वामी विवेकानंद भवन में तृतीय राज्य स्तरीय कुडो प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी।इसमें कोरबा की डीएमसी एकेडमी के चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। अनुज अग्रवाल, आयुष उराव, वैभव कृष्णा और आरिफ ख़ान प्रतियोगिता में भाग लेने दुर्ग पहुंच चुके हैं। रवाना होने से पहले खिलाडिय़ों को जीत के लिए प्रोत्साहित किया गया। कुडो एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पुणे में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 16 से 22 मई तक आयोजित होगी।