4 आवासीय योजनाएं, गाजियाबाद में एम्स का सेंटर… मेरठ-प्रयागराज सहित इन 4 श… – भारत संपर्क

0
4 आवासीय योजनाएं, गाजियाबाद में एम्स का सेंटर… मेरठ-प्रयागराज सहित इन 4 श… – भारत संपर्क

फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें 4 नई आवासीय योजनाओं को लाने का बोर्ड ने फैसला निर्णय लिया है. इसके साथ ही गाजियाबाद के सैटलाइट सेंटर बनाने के लिए भी आवास विकास ने जमीन देने का प्रस्ताव दिया है. चार योजनाओं में मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी और प्रयागराज चार शहर शामिल हैं. इन चारों योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवास विकास परिषद अगले 2 सालों में इन योजनाओं को लॉन्च करेगा.
झांसी में योजना 1044 एकड़ पर आएगी. इस पर 372 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसी तरह मुजफ्फरनगर योजना 702 एकड़ की है और इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मेरठ की आवासीय योजना 1500 एकड़ में होगी. इस योजना पर 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और प्रयागराज में योजना 673 एकड़ में आएगी और 520 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस तरह चारों शहरों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है.
15 प्रतिशत छूट देने का फैसला टला
हालांकि आवास विकास बोर्ड की बैठक में फ्लेटों पर 15 प्रतिशत छूट देने का फैसला टाल दिया गया है. यह जानकारी आवास आयुक्त बलकार सिंह और नीरज शुक्ला ने दी. इसके पीछे ये वजह बताई गई है कि शासन खाली पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए नियमावली जारी कर रहा है. इसमें छूट का प्रावधान रहेगा. यह योजना 15 दिन तक चलेगी. इसलिए बोर्ड में प्रस्ताव को पास नहीं किया है. बोर्ड ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी इस बैठक में पास किया है. 3,720 करोड़ रुपये आय और 3,697 करोड़ रुपये का खर्च है.
गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर
इसके अलावा बोर्ड की बैठक में गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर बनाने के लिए आवास विकास 10 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव किया है. यह एम्स का सैटलाइट सेंटर गाजियाबाद के वसुंधरा योजना के सेक्टर 7 में बनेगा. इसके बनने से आसपास के लोगों को इलाज के लिए आसानी होगी. इस जमीन की कीमत 487 करोड़ रुपए हैं. ये जमीन अस्पताल के लिए आरक्षित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रियंवदा सिंह जूदेव की पहल पर भड़िया आश्रम की छात्राओं को मिली राहत*- भारत संपर्क| कुलदीप यादव को रोहित से फिर पड़ी डांट, फाइनल में की ऐसी गलती बुरी तरह भड़क … – भारत संपर्क| BSNL Holi Offer: इस प्लान में मिलेगी 425 दिन फ्री कॉलिंग और ये सब – भारत संपर्क| दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क| शादी की पहली रात से बीवी पर करता था शक, नजर रखने के लिए किया चौंकाने वाला काम