4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क

Manish Pandey Maharaja T20Image Credit source: Instagram/Mysore Warriors
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अब मौका नहीं मिल रहा हो लेकिन उनके उनके बल्ले में अभी भी आग है. तभी तो कई दिनों के ब्रेक के बाद खेलते हुए भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और गेंदबाजों की धुनाई कर दी. आईपीएल 2025 सीजन में खेलने के करीब ढाई महीने बाद महाराजा ट्रॉफी में खेलने उतरे मनीष पांडे ने अपने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि गेंदबाजों को छुपने की जगह नहीं मिली. अनुभवी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक कूट दिया.
भारत के कई राज्यों में इन दिनों टी20 लीग खेली जा रही है और सोमवार 11 अगस्त से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी का नया सीजन शुरू हुआ. सीजन के दूसरे मैच में मैसूर वॉरियर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स आमने-सामने थे. इस मुकाबले के साथ मैसूर के कप्तान मनीष पांडे की भी वापसी हो रही थी, जिन्होंने अपना पिछला मैच 77 दिन पहले 25 मई को आईपीएल 2025 में खेला था.
मनीष पांडे की विस्फोटक बैटिंग
सीजन के अपने पहले ही मैच में कप्तान पांडे ने जलवा जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए जीत की बुनियाद तैयार की. इस मैच में मनीष की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. हालांकि एक वक्त पर टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी और 12 ओवर में सिर्फ 94 रन तक ही 5 विकेट गिर गए थे.
ऐसे में कप्तान मनीष ने अपने अनुभव और काबिलियत के दम पर पारी को संभाला और सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. 35 साल के मनीष ने सुमित कुमार के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. मनीष ने सिर्फ 29 गेंदों में 200 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन कूटे, जिसमें 4 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी शामिल थे.
बुरी तरह हारी बेंगलुरु
इसके जवाब में बेंगलुरु शुरू से ही मुकाबले में पिछड़ती नजर आई और लगातार उसके विकेट गिरते रहे. एक वक्त पर तो टीम ने सिर्फ 82 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में मनीष पांडे की तरह बेंगलुरु की ओर से भी उसके कप्तान मयंक अग्रवाल (66) ने मोर्चा संभाले रखा और टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. मगर उन्हें दूसरी ओर से साथ नहीं मिला और पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 141 रन पर ढेर हो गई. मैसूर ने ये मैच 39 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.