मॉस्को को दहलाने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, 133 को उतारा था मौत के घाट | ATTACK ON RUSSIA… – भारत संपर्क

0
मॉस्को को दहलाने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, 133 को उतारा था मौत के घाट | ATTACK ON RUSSIA… – भारत संपर्क
मॉस्को को दहलाने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, 133 को उतारा था मौत के घाट

मॉस्को में आतंकी हमला

रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया है. पुतिन ने कहा कि मॉस्को में लोगों से खचाखच भरे कॉन्सर्ट हॉल पर आतंकवादी हमला करने वाले सभी चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुतिन ने इस हमले के तार यूक्रेन से जोड़े कहा कि चार आतंकवादी यूक्रेन की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया और उन चार आतंकवादियों को जो इस हमले से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे उनको यूक्रेन जाते समय पकड़ा गया. मॉस्को के पास कॉन्सर्ट हॉल में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान बंदूकधारियों ने लोगों पर हथियारों से गोलीबारी की और आग लगा दी, जिसमें कम से कम 133 लोग मारे गए और 140 से अधिक के घायल होने की खबर है.

पुतिन ने जोड़ा यूक्रेन से संबंध

इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह का कहना है कि इस हमले के पीछे उसका हाथ है. शनिवार को टेलीग्राम पर आईएस चैनल अमाक ने चार नकाबपोश लोगों की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वो यानि आईएस इस हमले में शामिल थे. हालांकि रूस ने आईएस के इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पुतिन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, उन्होनें कहा कि पिछले 20 सालों में रूस में ये सबसे भयानक हमला हुआ है.पुतिन ने कहा कि हमलावरों ने यूक्रेन भागने की कोशिश की थी. कीव ने इस दावे को “बेतुका” बताकर खारिज कर दिया कि वह किसी तरह से हमले में शामिल था.

ये भी पढ़ें

रूस का दावा बेतुका

कीव ने इस दावे को “बेतुका” बताकर खारिज कर दिया कि वह किसी तरह से हमले में शामिल नहीं है. यूक्रेनी सैन्य खुफिया निदेशालय के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने एक बयान में कहा यह कहना कि संदिग्ध आतंकी यूक्रेन जा रहे थे, इसका मतलब यह होगा कि वे मूर्ख थे, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पुतिन पर हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, पुतिन को रूस में हुए हमले के चलते अपने नागरिकों से बातचीत करनी चाहिए, उनकी साहयता करनी चाहिए, ना कि इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराना चाहिए.

हमले की चेतावनी दी थी

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि उसने इस महीने की शुरुआत में मॉस्को में संगीत समारोहों सहित , लोगों से खचाखच भरी हुई जगहों पर संभावित हमले के बारे में रूस को पहले ही चेतावनी दी थी. शनिवार को, व्हाइट हाउस ने कहा कि वह हमले की निंदा करता है और कहा कि (आईएस) इस्लामिक स्टेट एक आम आतंकवादी दुश्मन है जिसको सबको मिलकर हराना चाहिए. मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल के अंदर एक गंभीर हमले की रिपोर्ट शुक्रवार को शाम में आई. जिस जगह गोलियां बरसाई गई उस जगह 6,200 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क