4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु… – भारत संपर्क

0
4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु… – भारत संपर्क
4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु पांडे?

अनुपमा शो की टीआरपी पर क्या बोले सुधांशु पांडे

Anupamaa Show TRP Down: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को घर-घर के लोग देखते हैं. तभी तो ये शो टीआरपी में काफी आगे रहता है. साल 2020 में ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर आया था. और ऐसा आया कि लगातार 4 साल तक ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहा. लेकिन अब 4 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ये शो टीआरपी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. शो की पॉपुलैरिटी में तो कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है लेकिन इसके बाद भी शो के मेकर्स के लिए ये चिंता की बात जरूर होगी. अब शो के लीड एक्टर रहे सुधांशु पांडे से शो के टीआरपी डाउन होने पर प्रतिक्रिया दी है.

सुधांशु पांडे ने शो की टीआरपी के बारे में बात करते हुए कहा- ‘4 साल एक बहुत लंबा वक्त होता है. सभी ने शो के लिए एक शानदार काम किया है. शो की टीआरपी अगर गिरी है तो इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ऐसा सोचना बहुत ही अमानवीय है कि कोई शो 4-5 साल लगातार टॉप पोजिशन पर बना रहे. थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे तो होता रहेगा. मेरे हिसाब से तो ये बहुत नेचुरल बात है.’ सुधांशु ने इस बात की तारीफ की कि कैसे राजन शाही ने उन्हें इस शो से जुड़ने का मौका दिया और उन्होंने भी इसे भुनाया. एक्टर ने कहा कि वे काफी समय से अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा था. लेकिन एक्टर को जब ये ऑफर मिला तो उनका ऐसा मानना है कि उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई.

ये भी पढ़ें-The Sabarmati Report Collection: डूबे को तिनके का सहारा विक्रांत मेसी की फिल्म की कमाई में आई उछाल

अनुपमा के आ चुके हैं 1000 से ज्यादा एपिसोड्स

सुधांशु पांडे की बात करें तो वे लंबे वक्त तक इस शो का हिस्सा रहे और इस शो को उन्होंने इस साल ही अगस्त में अलविदा कह दिया. इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हैं. वे काफी समय से टीवी की दुनिया का हिस्सा हैं और एक्ट्रेस इस शो से घर-घर की पसंद बन गई है. अनुपमा का ये पहला सीजन चल रहा है जिसकी शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी. ये शो स्टार प्लस पर आता है और इसके अब तक 1373 एपिसोड्स ऑन एयर हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपहरण, रेप और मर्डर…13 दिन में जिला कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा; अब SC ने… – भारत संपर्क| इजराइल के हमले में लेबनानी फुटबॉलर बुरी तरह घायल, सिर पर लगा मिसाइल का टुकड… – भारत संपर्क| एनकेएच हॉस्पिटल,कटघोरा में नई ब्रांच का शुभारंभ 18 नवम्बर को…- भारत संपर्क| 4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु… – भारत संपर्क| सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर लगाने से पहले जान लें ये बातें