रिवर व्यू रोड पर कार से स्टंट करने वाले 4 युवक गिरफ्तार,…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
न्यू रिवर व्यू रोड पर कार की सनरूफ खोलकर खतरनाक स्टंट करने वाले चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेज रफ्तार में चलते वाहन से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए ये युवक न केवल अपनी बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।
क्या था मामला
23 जुलाई की रात कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में चार युवक न्यू रिवर व्यू रोड पर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए स्टंट कर रहे थे। कार की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाने और सेल्फी लेने का उनका यह खतरनाक करतब आसपास मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और वाहन व युवकों को ट्रेस कर लिया।

गिरफ्तार आरोपीगण –
- लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर, सरकंडा
- अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)
- रमाशंकर कौशिक, निवासी पुराना सरकंडा
- प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा, सरकंडा
चारों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 856/2025 दर्ज किया है।
लागू धाराएँ व कार्रवाई
आरोपियों पर धारा 281, 3(5) बीएनएस (लापरवाहीपूर्वक जीवन संकट में डालना) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएँ 184 और 189 (तेज गति एवं खतरनाक ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे खतरनाक स्टंट को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि रिवर व्यू रोड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही से ड्राइविंग या स्टंट करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पिछले दिनों भी आए थे ऐसे मामले
नया रिवर व्यू रोड शहर के युवाओं के लिए स्टंट और रील बनाने का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले भी बुलेट बाइक से स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की थी। अब इस मामले में गिरफ्तारी कर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वायरल वीडियो के आधार पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोगों की जान को खतरा
रिवर व्यू रोड पर शाम को बड़ी संख्या में परिवार और बच्चे टहलने आते हैं। इस तरह के स्टंट से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।
Post Views: 4