400 विकेट, 6000 रन…जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया , IPL में नहीं मिलता मौका, अ… – भारत संपर्क

0
400 विकेट, 6000 रन…जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया , IPL में नहीं मिलता मौका, अ… – भारत संपर्क

जलज सक्सेना ने रचा इतिहास (फोटो-इंस्टाग्राम)
रणजी ट्रॉफी चल रही हो और जलज सक्सेना को कमाल ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता. एक बार फिर केरल का ये ऑलराउंडर सुर्खियों में है. इस बार जलज ने एक ऐसा काम कर दिया है जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने किया है. जलज सक्सेना ने यूपी के खिलाफ त्रिवेंद्रम में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए. इसके साथ ही जलज ने रणजी ट्रॉफी में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए. जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं जो 400 विकेट लेने के साथ-साथ 6 हजार रन भी बना चुके हैं.
जलज सक्सेना का कमाल रिकॉर्ड
जलज सक्सेना भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों की श्रेणी में आते हैं. ये खिलाड़ी 143 फर्स्ट क्लास मैचों में 6795 रन बना चुका है. उनके नाम 14 शतक हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 457 विकेट हैं, जिसमें से 400 विकेट वो रणजी ट्रॉफी में ले चुके हैं. हालांकि इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को ना तो टीम इंडिया में कभी जगह मिली और ना ही उन्हें आईपीएल में वो इज्जत हासिल हुई. जलज ने अबतक एक ही आईपीएल मैच खेला है. ये मौका उन्हें 2021 में पंजाब किंग्स ने दिया था. हालांकि एक मैच के बाद ही वो कोई मैच ना खेल सके. (खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क| क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव,…- भारत संपर्क