42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क

0
42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क
42 दिन पहले पैदाइश... हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ स्टोरी, जन्म के बाद मां ने मिलने की मांगी थी भीख

अहान पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इन दिनों उनके चचेरे भाई अहान पांडे को लेकर भी काफी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, जल्द ही अहान वाईआरएफ की फिल्म सैयारा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं. इसी बीच अहान की मां जिएन और बहन अलाना पांडे ने लोगों के बीच अहान के पैदाइश के वक्त होने वाली परेशानियों के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अहान पैदा होने के तुरंत बाद एनआईसीयू में ले जाया गया था.

अहाना चंकी पांडे के भतीजे हैं, वो चिक्की पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं. हाल ही में अलाना और उनकी मां ने एक व्लॉग के जरिए अहाना की कहानी सबसे शेयर की है. उन्होंने बताया कि अहान प्रीमेच्योर बच्चा था, जो कि जन्म की तारीख से 42 दिन पहले ही पैदा हो गया था. उनकी मां ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, अहान इतना छोटा सा था कि वो एक चूहे की तरह लग रहा था. जन्म के बाद अहान को थर्माकोल के बॉक्स में रखा गया था.

42 दिन पहले हुआ जन्म

अहान के बारे में शेयर करते हुए उनकी मां ने बताया कि 42 दिन पहले ही उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया था. जन्म की तारीख पूरी होने से पहले ही वॉटर ब्रोक हो जाने की वजह से उनका पूरा परिवार काफी परेशान हो गया था. डिएन ने शेयर करते हुए बताया कि अस्पताल पहुंचते ही उनका इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी करनी पड़ी, क्योंकि अहान की हालत काफी खराब हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया था कि वह अपने हेयरलाइन फ्रैक्चर के साथ पैदा हुआ है.

एनआईसीयू में ट्रांसफर

डिएन ने बताया कि डिलीवरी के बाद डॉक्टर अहान को तुरंत उनके पास से लेकर चले गए और उसे एनआईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया. उस वक्त की स्थिति को बताते हुए कहा, उसे कपड़े में लपेटा गया, उस बॉक्स में रखा गया. मुझे कुछ समय के लिए उससे दूर रखा गया, लेकिन मैंने दर्द में होने के बावजूद डॉक्टरों से अहान के पास ले जाने की भीख मांगी.” अहान पांडे वाईआरएफ की फिल्म ‘सैयारा’ से अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video| UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क