42 साल के जेम्स एंडरसन को अचानक बनाया गया कप्तान, इंग्लैंड से आई चौंकाने वा… – भारत संपर्क

0
42 साल के जेम्स एंडरसन को अचानक बनाया गया कप्तान, इंग्लैंड से आई चौंकाने वा… – भारत संपर्क

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इसी भी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 43 साल के जेम्स एंडरसन जल्द ही इंग्लैंड में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ये प्रोफेशनल क्रिकेट में पहला मौका होगा जब जेम्स एंडरसन किसी टीम की कमान संभालेंगे. इससे पहले वह अपने पूरे करियर में बतौर खिलाड़ी ही खेले हैं.
जेम्स एंडरसन को बनाया गया कप्तान
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लंकाशर ने काउंटी चैंपियनशिप के अगले दो राउंड के लिए कप्तान बनाया है. 42 साल के एंडरसन जो हाल ही में पिंडली की चोट से उबरे हैं, प्रोफेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली बार खेलने को तैयार हैं. यह फैसला तब लिया गया जब नियमित कप्तान कीटन जेनिंग्स ने खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को नया कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि,मार्कस हैरिस अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं.

एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने 188वें और आखिरी टेस्ट मैच में 704 टेस्ट विकेट के साथ संन्यास लिया था. वह अब लंकाशर के लिए एक बार फिर मैदान पर उतर रहे हैं. इस सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, ऐसे में एंडरसन के लिए ये एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. एंडरसन ने इस साल मई में डर्बीशर के खिलाफ एकमात्र चैंपियनशिप मैच में 5 विकेट लिए थे, जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके अलावा, उन्होंने टी20 ब्लास्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
लंकाशर के हेड कोच का बड़ा बयान
लंकाशर के अंतरिम हेड कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी से कहा, ‘जिमी टीम की अगुआई करेंगे और यह उनके और हमारे लिए रोमांचक है. उन्होंने सिर्फ एक बार कप्तानी की है और वह दुबई में प्री-सीजन टूर टी20 गेम था, इसलिए यह जिमी और खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. साफ रूप से मैदान के अंदर और बाहर उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है. यह उनके लिए गर्व का पल होगा. जाहिर तौर पर यह सब जिमी की वजह से नहीं है, लेकिन इससे मदद मिलती है और उनकी मौजूदगी, खासकर कप्तान के रूप में, बाकी खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…