45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…

0
45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…
45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर... बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्या-क्या खास? 90 एकड़ में बन रहा

राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

बिहार राज्य की खेल विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनता जा रहा है. राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जो नालंदा जिले के ऐतिहासिक नगर राजगीर में 90 एकड़ क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है. लगभग 633 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार हो रहा यह अत्याधुनिक स्टेडियम न केवल राज्य की खेल संरचना को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा.

यह भव्य स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है और इसकी दर्शक क्षमता लगभग 45,000 होगी. स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आधुनिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था होगी. इसमें हाई-टेक ड्रेसिंग रूम, अत्याधुनिक अभ्यास क्षेत्र, प्रेस बॉक्स, मीडिया सेंटर, वीआईपी गैलरी, डिजिटल स्कोरबोर्ड और पावरफुल फ्लडलाइट्स जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं, जो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच आयोजन के लिए पूरी तरह उपयुक्त बनाती हैं.

Rajgir International Cricket Stadium

बहुआयामी खेल परिसर

स्टेडियम परिसर को केवल क्रिकेट तक सीमित न रखते हुए इसे एक बहुआयामी खेल परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत इंडोर स्पोर्ट्स हॉल, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, योग केंद्र और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक होस्टल भी तैयार किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण बहु-खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. ताकि बिहार के युवा विभिन्न खेलों में भी अपना भविष्य बना सकें.

Rajgir Cricket Stadium (2)

जानें क्या होगा मुख्य उद्देश्य

राजगीर स्टेडियम परियोजना का मुख्य उद्देश्य केवल बड़े आयोजनों की मेजबानी करना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. यह स्टेडियम बिहार के खेल परिदृश्य को नई दिशा देगा और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को संरक्षित और पोषित करने में सहायक साबित होगा.

International Cricket Stadium

एक महीने में काम पूरा होने की उम्मीद

बिहार जैसे राज्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से प्रदेश के लोग काफी खुश हैं. इसके निर्माण से न केवल खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का काम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद सितंबर में उद्घाटन की तैयारियां हैं.

Rajgir (2)

दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा अत्याधुनिक सुविधा और 40 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में बीसीसीआई के क्यूरेटर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस स्टेडियम को मैच या प्रैक्टिस के लिए खोला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bobby Darling Struggle Story: तुम्हें पैसे भी दें और रोल भी? लड़का से लड़की बनीं… – भारत संपर्क| 53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16? – भारत संपर्क| जनऔषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क