बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक… – भारत संपर्क

0
बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक… – भारत संपर्क
बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं निलंबित

पाकिस्तान आर्मी

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान सीमा के पास बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो दिनों में कम से कम 47 उग्रवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने शनिवार (9 अगस्त) को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने 7-8 अगस्त की दरमियानी रात झोब जिले के संबाजा क्षेत्र में अभियान चलाकर 33 उग्रवादियों को मार गिराया.

इसके अलावा आईएसपीआर ने बयान में कहा कि 8-9 अगस्त की रात अफगानिस्तान सीमा से लगे संबाजा के आसपास के क्षेत्रों में एक अन्य अभियान में 14 उग्रवादी मारे गए. इस दौरान आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए.

बलूचिस्तान में 31 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित

अधिकारियों के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात सुरक्षा कारणों से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं आगामी 31 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान सरकार के अनुरोध पर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं. बलूचिस्तान के गृह विभाग ने बीते 6 अगस्त को जारी एक अधिसूचना में कहा था कि प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया जाता है. सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसकी पुष्टि की थी.

24 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस

दरअसल पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आजादी के जश्न को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं. जिसकी वजह से प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट

बीते गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम विस्फोट में करीब तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 13 अन्य घायल हो गए थे, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे. जिला पुलिस अधिकारी ताहिर शाह के मुताबिक कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले की वाना तहसील में एक टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस गश्ती वाहन के पास विस्फोट हुआ.

पाकिस्तान में नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त करने के बाद से खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में उग्रवादी हमलों में तेजी से इजाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल…- भारत संपर्क| ईंट-पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिक्षक ने मांगी…- भारत संपर्क| Coolie: कहीं ऑफिस की छुट्टी, तो कहीं 90 लीटर दूध से अभिषेक… रजनीकांत की ‘कुली’… – भारत संपर्क| बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक… – भारत संपर्क| बांके बिहारी मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंधन के लिए बनाई कमेटी, इलाहा… – भारत संपर्क