कोरबी सर्किल में 49 हाथियों ने फिर दी धमक, पककर तैयार धान की…- भारत संपर्क

0

कोरबी सर्किल में 49 हाथियों ने फिर दी धमक, पककर तैयार धान की फसल को रौंदा

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां के कोरबी सर्किल में 49 हाथियों का दल फिर पहुंच गया है। रात्रि में अचानक पहुंचे हाथियों के इस दल ने कोरबी एवं आसपास के गांव में ग्रामीणों के खेतों में वहां पककर तैयार धान की फसल को रौंद दिया है। ग्रामीणों द्वारा हाथियों के आने तथा फसल रौंदे जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है और गजदल की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। बड़ी संख्या में हाथियों की क्षेत्र में मौजूदगी से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। वहीं वन अमला उन्हें सतर्क करने के लिए मुनादी कराने का काम शुरू कर दिया है। हाथियों के क्षेत्र में आने की सूचना मिलते ही विभाग अलर्ट मोड में है और हाथियों की सतत निगरानी में जुट गया है। कोरबी सर्किल में 49 हाथियों के अलावा एक लोनर हाथी मदनपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है जिसकी निगरानी भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क