दगौरी में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2400 रुपए नकद और ताश…- भारत संपर्क

0
दगौरी में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2400 रुपए नकद और ताश…- भारत संपर्क






बिल्हा (बिलासपुर)। ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आम जगह पर हार-जीत का जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी और कुल 2400 रुपए नकद जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—

  1. मंगल प्रसाद सतनामी पिता फगूआ राम (55), निवासी दगौरी वार्ड क्रमांक 19, बिल्हा
  2. विजय दिवाकर पिता मंगल प्रसाद (18), निवासी दगौरी वार्ड क्रमांक 19, बिल्हा
  3. अजय कुमार पिता मथूरा प्रसाद (32), निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा
  4. जुलेश भारद्वाज पिता दुर्गा प्रसाद (30), निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा
  5. धमेन्द्र जांगड़े पिता सालिकराम जांगड़े (34), निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

थाना पुलिस को 16 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बावा तालाब, दगौरी के पास कुछ लोग फड़ लगाकर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक एस.पी. लहरे, प्रधान आरक्षक 840, आरक्षक 1431 अर्जुन जांगड़े और महिला आरक्षक 81 चंदा यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 6



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| बिलासपुर गौ सेवा धाम में बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क