YouTube के 5 धमाकेदार फीचर्स, बिना इंटरनेट के धड़ाधड़ चलेंगे शॉर्ट्स – भारत संपर्क

0
YouTube के 5 धमाकेदार फीचर्स, बिना इंटरनेट के धड़ाधड़ चलेंगे शॉर्ट्स – भारत संपर्क

यूट्यूब, दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म, समय-समय पर अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. हाल ही में, यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 5 नए और शानदार फीचर्स पेश किए हैं, जो न केवल मनोरंजन को आसान बनाएंगे बल्कि टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग का अनुभव भी देंगे. आइए इन फीचर्स पर नजर डालते हैं.

हाई क्वालिटी साउंड

यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 256kbps बिटरेट पर ऑडियो सपोर्ट का फीचर जोड़ा है. इससे म्यूजिक और वीडियो का साउंड आउटपुट पहले से कहीं बेहतर हो गया है. यूट्यूब म्यूजिक पर यह सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन अब इसे यूट्यूब वीडियो पर भी उपलब्ध कराया गया है.

शॉर्ट्स के लिए PiP मोड

अब यूट्यूब शॉर्ट्स को “पिक्चर इन पिक्चर” मोड पर देखा जा सकता है. यह फीचर आपको मल्टी-टास्किंग की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आप किसी दूसरे ऐप पर काम करते हुए शॉर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ऑफलाइन शॉर्ट्स

iOS यूजर्स के लिए यूट्यूब ने ऑटोमैटिक डाउनलोड फीचर पेश किया है. इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स देख सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो इंटरनेट की कमी के कारण कंटेंट देखने में असमर्थ रहते हैं.

Ask Music फीचर

यूट्यूब म्यूजिक में “Ask Music” फीचर पेश किया गया है. इस फीचर की मदद से आप किसी खास म्यूजिक को केवल एक वॉयस कमांड से खोज और प्ले कर सकते हैं.

Ask Chat फीचर

iPhone यूजर्स के लिए “Ask Chat” बटन जोड़ा गया है. इसकी मदद से आप वीडियो में दिख रहे कंटेंट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. ये नए फीचर्स यूट्यूब प्रीमियम को और अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाते हैं. हाई क्वालिटी ऑडियो, PiP मोड, और ऑफलाइन शॉर्ट्स जैसी सुविधाएं न केवल मनोरंजन को आसान बनाती हैं, बल्कि यूजर्स को बेहतर तकनीकी अनुभव भी प्रदान करती हैं. यूट्यूब का यह कदम इसे अन्य प्लेटफॉर्म्स से अलग और यूजर्स के अनुकूल बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…