चाइनीज स्मार्टफोन के 5 फीचर्स, जिनके आगे पानी मांगते हैं iPhone और Samsung… – भारत संपर्क

0
चाइनीज स्मार्टफोन के 5 फीचर्स, जिनके आगे पानी मांगते हैं iPhone और Samsung… – भारत संपर्क
चाइनीज स्मार्टफोन के 5 फीचर्स, जिनके आगे पानी मांगते हैं iPhone और Samsung Galaxy

चाइनीज फोन के फीचर्स दे रहे iPhone और Galaxy फोन को टक्कर.

Chinese Phone vs iPhone: कुछ साल पहले तक चाइनीज स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी और एपल आईफोन का सस्ता और नकली वर्जन माना जाता था. लेकिन अब यह तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. आजकल के चाइनीज स्मार्टफोन न सिर्फ टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छे हैं, बल्कि ये अच्छे फीचर्स और किफायती दाम के साथ भी मिल जाते हैं. 2024 के लास्ट तक चाइनीज स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स एपल और सैमसंग के स्मार्टफोन से भी आगे निकल चुके हैं.

चाइनीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने अपने शानदार हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बलबूते कुछ मामलों में एपल और सैमसंग स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए उन पांच फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो चाइनीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलते हैं और जिनकी एपल और सैमसंग स्मार्टफोन में भी जरूरत महसूस होती है.

1. हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी बहुत अहम होती है, खासकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में. चाइनीज स्मार्टफोन जैसे Oppo Find X8 Pro और Vivo X200 Pro में हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरे होते हैं, जो फोटो की क्वालिटी को बहुत बेहतर बनाते हैं. सैमसंग और एपल के फोन में भी अच्छे कैमरे होते हैं, लेकिन इनके टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस उतने अच्छे नहीं होते. चाइनीज स्मार्टफोन में इस मामले में सुधार देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें

2. वॉटर टच डिस्प्ले

आजकल बारिश में या गीले हाथों से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना आम हो गया है. चाइनीज स्मार्टफोन में वॉटर टच डिस्प्ले फीचर आता है, जिससे गीली स्क्रीन पर भी टच सही से काम करता है. अगर आपकी उंगलियां पसीने से गीली हैं या आप बारिश में फोन चला रहे हैं, तो भी स्क्रीन सही से काम करती है. यह एक बेहद काम का फीचर है, जो एपल और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में अभी तक नहीं है.

3. सिलिकॉन कार्बन बैटरी

बैटरी की कैपेसिटी आजकल सबसे बड़ी चिंता है. चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बैटरी क्षमता 20 फीसदी तक बढ़ जाती है. इससे स्मार्टफोन भी पतला रहता है. बैटरी की लाइफ लंबी होती है और स्मार्टफोन का वजन हल्का रहता है. एपल और सैमसंग को भी इस टेक्नोलॉजी को अपनाने की जरूरत है, ताकि यूजर्स को बैटरी के मामले में बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके.

4. फास्ट चार्जिंग

चाइनीज स्मार्टफोन में सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. iQOO 13 में 120W की फास्ट चार्जिंग है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में पूरी तरह चार्ज हो जाता है. वहीं, एपल और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में चार्जिंग स्पीड बहुत कम होती है और इन्हें चार्ज होने में काफी समय लगता है. इसके अलावा फोन के साथ चार्जर देना भी बेहतर हो सकता है, जो शायद ही होगा.

5. IP69 रेटिंग

स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए IP रेटिंग बहुत अहम है. फोन धूल और पानी से कितना बचा सकता है, इसके लिए ये रेटिंग दी जाती है. चाइनीज स्मार्टफोन जैसे Vivo X200 Pro में IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे गर्म पानी और हाई प्रेशर के माहौल में भी सुरक्षित रखती है. एपल और सैमसंग के फोन में IP68 रेटिंग होती है, जो थोड़ी कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ट्रेविस हेड को टीम से बाहर करने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया? इस खिलाड़ी… – भारत संपर्क| नीलामी, वसूली और ठेका… भोपाल कैश कांड पर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने उठाए स… – भारत संपर्क| पीएम जनमन योजना के तहत 816 कमार हितग्राहियों का श्रम पंजीयन – भारत संपर्क न्यूज़ …| यूट्यूब चैनल में निवेश कर महिला हुई ठगी का शिकार — भारत संपर्क| सीधी: रात के अंधेरे में देवर ने खोद दी भाभी की कब्र… पकड़े जाने पर कही ये… – भारत संपर्क