जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाये, मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, नगद बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाये, मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, नगद बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । खरसिया पुलिस ने ग्राम भेलवाड़ीह में जुआ खेलने के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 10,050 रुपये की नकदी व 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई।

आज दोपहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भेलवाड़ीह स्थित पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। हालांकि, कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए।

पकड़े गए आरोपियों के नाम :
1. अनिल राठौर (पिता सेतराम राठौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी सपीदा)
2. राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल (पिता प्रेमचंद अग्रवाल, उम्र 46 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी, खरसिया)
3. छबि लाल यादव (पिता चमार सिंह यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया, खरसिया)
4. लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल (पिता कन्हैया लाल जायसवाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी महुआपाली, सेंट जॉन स्कूल के पास, खरसिया)
5. शहीदुल शेख (पिता तहजीब आलम शेख, उम्र 21 वर्ष, निवासी यदुमदन नगर टिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर)
मौके पर इन आरोपियों के कब्जे से 10,050 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
इस छापेमारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, अशोक, रमेश, और राम भजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gas Geyser की पायलट लाइट बुझने की ये है वजह, जानें खुद से ठीक करने का तरीका – भारत संपर्क| MP: पत्नी की दोस्त को मिलने बुलाया और बना लिया हवस का शिकार, पटवारी पर मामल… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की…- भारत संपर्क| सेकेंड इनिंग के ‘शहंशाह’ हैं शुभमन गिल, विराट-स्मिथ से भी दमदार टीम इंडिया … – भारत संपर्क