जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाये, मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, नगद बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाये, मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, नगद बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । खरसिया पुलिस ने ग्राम भेलवाड़ीह में जुआ खेलने के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 10,050 रुपये की नकदी व 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई।

आज दोपहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भेलवाड़ीह स्थित पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। हालांकि, कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए।

पकड़े गए आरोपियों के नाम :
1. अनिल राठौर (पिता सेतराम राठौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी सपीदा)
2. राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल (पिता प्रेमचंद अग्रवाल, उम्र 46 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी, खरसिया)
3. छबि लाल यादव (पिता चमार सिंह यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया, खरसिया)
4. लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल (पिता कन्हैया लाल जायसवाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी महुआपाली, सेंट जॉन स्कूल के पास, खरसिया)
5. शहीदुल शेख (पिता तहजीब आलम शेख, उम्र 21 वर्ष, निवासी यदुमदन नगर टिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर)
मौके पर इन आरोपियों के कब्जे से 10,050 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
इस छापेमारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, अशोक, रमेश, और राम भजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क