बीकन स्कूल की 5 छात्राओं का नवोदय में चयन- भारत संपर्क
बीकन स्कूल की 5 छात्राओं का नवोदय में चयन
कोरबा। बीकन अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल ढेलवाडीह की पांच छात्राओं चयन नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं में प्रवेश चयन के लिए हुआ है। इसमें समीक्षा पिता सुनील माता हेमलता, राशि पिता कामेन्द्र पाल व माता अहिल्या, कृतिका पिता श्रीकुमार सिंह व माता गौरी, काव्या पिता विनोद व माता नीलिमा एवं रितिषा पिता नारायण व माता अम्बिका शामिल हैं। श्रेय माता-पिता, शाला परिवार एवं गुरुजनों को प्रदान किया है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।