वो 5 हरे पत्ते जिन्हें सूंघने भर से सिरदर्द हो जाता है कम, घर में लगा लें इनके…

जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या रहती है, उन्हें नींबू के पेड़ की पत्तियां मसलकर सूंघनी चाहिए. इससे काफी जल्दी राहत महसूस होती है, क्योंकि ये इन पत्तियों की स्मेल मूड को सुधारती हैं और स्ट्रेस को कम करती हैं. नींबू के पेड़ की 8-10 पत्तियां लें और हाथों पर रगड़कर इसका जेस्ट निकल आए तो उसे स्मेल करें.