दरभंगा में आई बाढ़ में 5 की मौत, एक अभी भी लापता… बागमती के जलस्तर पर…

0
दरभंगा में आई बाढ़ में 5 की मौत, एक अभी भी लापता… बागमती के जलस्तर पर…
दरभंगा में आई बाढ़ में 5 की मौत, एक अभी भी लापता... बागमती के जलस्तर पर पैनी नजर

मीडिया से चर्चा करते हुए डीएम राजीव रौशन

बिहार के दरभंगा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बाढ़ के हालात बने हुए थे. प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा था और जरूरत के मुताबिक एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया था. हालांकि संकट के दिन अब जा चुके हैं और फिलहाल दरभंगा जिले पर बाढ़ का संकट टल गया है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी ने की है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आई बाढ़ में जिले के कुल 6 लोग चपेट में आए जिनमें से 5 के शव मिल चुके हैं.

बिहार के दरभंगा जिले के डीएम राजीव रौशन ने बाढ़ और उससे बचाव के मुद्दे पर मीडियाकर्मियों से बात की. उन्होंने इस दौरान पिछले दिनों जिले में आई बाढ़ की वजह से हुई हानि पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ा आपदा में जिले के 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स अभी भी लापता है. यह 6 लोग बाढ़ के चपेट में आए थे. एक शख्स अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

डीएम राजीव रौशन ने कहा कि बागमती नदी के जल स्तर में अभी भी बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है लेकिन यह बढ़ोत्तरी बहुत धीमी है. इसलिए जिले में फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रशासन इसके बाद भी सजग है और बागमती के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए. जैसी जरूरत होगी उस हिसाब से आगे उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी.

नेपाल से छोड़ा पानी

दरभंगा जिले में बहने वाली बागमती नदी नेपाल से आती है, जब भी नेपाल में तेज बारिश होती है तो इस नदी पर बने बांध के गेट खोल दिए जाते हैं. गेट खोलने की वजह से लाखों क्यूसेक पानी एक साथ नदी में आ जाता है. जिसकी वजह से जिले में बाढ़ के हालात बन जाते हैं. पिछले हफ्ते भी नेपाल में भारी बारिश की वजह से बागमती के गेट खोले गए थे. इस वजह नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और जिले में कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…| मुंह में मिर्च डालकर 10 महीने की बच्ची को पीटती थी मां, पति ने जुटाए सबूत फ… – भारत संपर्क