15 हजार से सस्ते 5 सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, गेमिंग पर भी मिलेगी शानदार… – भारत संपर्क

0
15 हजार से सस्ते 5 सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, गेमिंग पर भी मिलेगी शानदार… – भारत संपर्क
15 हजार से सस्ते 5 सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, गेमिंग पर भी मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन.

Best Powerful Smartphone Under 15000: क्या आप ऐसा स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, जो सस्ता हो और परफॉर्मेंस भी शानदार हो. 15,000 रुपये के बजट में आपको एक अच्छा फोन मिल सकता है, जो आपको शानदार प्रोसेसर का एक्सपीरियंस देगा. इन हैंडसेट्स में आपको बेहतरीन बेंचमार्क स्कोर भी मिलेंगे. अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक है, तो आप इन 5 स्मार्टफोन पर गौर कर सकते हैं.

आप चाहें मल्टीटास्किंग करें, या गेम खेलें, ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. बजट की चिंता किए बगैर आपको ऐसे स्मार्टफोन मिल सकते हैं, जिनका Antutu और Geekbench स्कोर काफी अच्छा है. बेंचमार्क प्लेटफॉर्म के डेटा के आधार पर 15,000 रुपये से सस्ते 5 पावरफुल स्मार्टफोन के बारे में यहां पढ़ें.

iQOO Z9x

iQOO Z9x को इस साल मई में लॉन्च किया गया था. इस फोन की कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की पावर है. इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है.

ये भी पढ़ें

  • Antutu: 5,52,168
  • Geekbench (सिंगल-कोर): 938
  • Geekbench (मल्टी-कोर): 2,735

यह फोन सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम कंफर्टेबल होकर करता है. इसके अलावा यह अपने सेगमेंट के सबसे शानदार बैटरी बैकअप फोन में से एक है.

Vivo T3x

Vivo T3x इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ. इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की पावर मिलती है. 15,000 रुपये से सस्ता यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

  • Antutu: 5,49,494
  • Geekbench (सिंगल-कोर): 940
  • Geekbench (मल्टी-कोर): 2,767

वीवो टी3एक्स की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. यह अपने सेगेमेंट के सबसे बेस्ट गेमिंग फोन में से एक है.

Moto G64

मोटो जी64 ने भी इस साल अप्रैल में मार्केट में एंट्री ली. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. इसके अलावा 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. इस फोन का प्राइस 13,999 रुपये से स्टार्ट होता है.

  • Antutu: 4,97,235
  • Geekbench (सिंगल-कोर): 1,015
  • Geekbench (मल्टी-कोर): 2,469

इस फोन को Geekbench, AnTuTu और बर्नआउट थ्रॉटल टेस्ट में अच्छे स्कोर मिले हैं. यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग फोन में से एक है.

Moto G45

मोटो G45 भी शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन है, जो अगस्त में लॉन्च हुआ. इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट की पावर मिलती है. यह आपके रोजमर्रा के काम और मल्टीटास्किंग में अच्छा साथ देगा. इस फोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.

  • Antutu: 4,49,055
  • Geekbench (सिंगल-कोर): 929
  • Geekbench (मल्टी-कोर): 2,159

8GB रैम और 128GB वाले इस फोन को अच्छे बेंचमार्क स्कोर मिले हैं. ये स्कोर इसके प्रोसेस की परफॉर्मेंस को जाहिर करते हैं.

Redmi 13

15,000 रुपये से कम में रेडमी 13 एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन हो सकता है. इस साल जुलाई में लॉन्च हुए रेडमी 13 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट की पावर है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

  • Antutu: 4,45,212
  • Geekbench (सिंगल-कोर): 952
  • Geekbench (मल्टी-कोर): 2,261

रेडमी 13 की कीमत की शुरुआत 14,499 रुपये से है. यह 15,000 रुपये से सस्ते सबसे शानदार कैमरा फोन में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क