5 रनवे, 400 बोर्डिंग गेट… दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, कितनी है… – भारत संपर्क

0
5 रनवे, 400 बोर्डिंग गेट… दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, कितनी है… – भारत संपर्क
5 रनवे, 400 बोर्डिंग गेट... दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, कितनी है भारत के IGI की क्षमता?

कुछ ऐसा दिखाई देगा दुबई का नया एयरपोर्ट. Image Credit source: X/HHShkMohd

दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. UAE के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को इसकी घोषणा की. अगले 10 साल में यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. दावा किया गया है कि यह वर्तमान दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा. नया एयरपोर्ट 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा.

दुबई का नया एयरपोर्ट कितना भव्य होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां सालाना 26 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होगी. जानिए यह कितना अलग और भव्य होगा.

ये भी पढ़ें

400 बोर्डिंग गेट और 5 रनवे

इसे अल मकतूम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. एयरपोर्ट में 400 बोर्डिंग गेट होंगे और 5 रनवे होंगे. 70 वर्ग किलोमीटर में बनने वाले इस एयरपोर्ट के लिए 5 पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएंगी. अगले 10 साल में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा और विमान सेवा शुरू कर दी जाएंगी. क्षमता के मामले में भी यह दूसरे एयरपोर्ट के मुकाबले कहीं बेहतर होगा. सालाना 12 मिलियन टन कार्गो की क्षमता रहेगी.

यूएई के शासक ने अपने ट्वीट में इसकी कई खूबियां गिनाई हैं. ट्वीट के मुताबिक, यह एयरपोर्ट दुबई एविएशन कॉर्पोरेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा होगा. यहां पर यात्रियों की सहूलियत के लिए अपने दौर की सबसे बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां पर यात्रियों को कई तरह की ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो पहली बार किसी एयरपोर्ट पर दिखेंगी.

दक्षिणी दुबई में बसा रहे शहर

इसके लिए दुबई के दक्षिणी हिस्से में शहर बसा रहे हैं. यह शहर और एयरपोर्ट दुबई की जानी-मानी कंपनियों को लॉस्टिस्टक और एयर ट्रांसपोर्ट सपोर्ट देगा. भविष्य के लिहाज से यह प्रोजेक्ट काफी खास होगा. UAE के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के मुताबिक, यह एयरपोर्ट अगली कई पीढ़ियों के विकास को सुनिश्चित करेगा.यह दुनिया का ऐसा एयरपोर्ट होगा, जिसका अपना एक पोर्ट होगा. अपना अर्बन हब होगा और खुद का ही ग्लोबल सेंटर होगा. इससे अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. टूरिज्म के लिहाज से भी यह बड़ा चेंजर साबित होगा.

भारतीय एयरपोर्ट से कितना अलग?

देश में सबसे बड़े एयरपोर्ट में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI), मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कर्नाटक का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल है.

IGI देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. सालाना 10 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाले इस एयरपोर्ट में 78 बोर्डिंग गेट हैं. चार रनवे हैं. वहीं, मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशल एयरपोर्ट में 78 बोर्डिंग गेट, 2 रनवे और 208 चेकइन काउंटर हैं.

Igi Delhi

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो रनवे हैं. यहां 6 बोर्डिंग गेट इंटरनेशनल टर्मिनल और 9 बोर्डिंग गेट डोमेस्टिक टर्मिनल के लिए हैं.कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 डिपार्चर गेट हैं. इसमें 10 ई-गेट भी शामिल हैं. यहां पर 42 एयरक्राफ्ट खड़े किए जा सकते हैं. इसके अलावा आठ एयर ब्रिज हैं. जिसमें एक डबल आर्म और 9 रिमोट बस के लिए हैं. भारत के टॉप एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट से भी तुलना की जाए तो यह पता चलता है कि दुबई का अल मकतूम एयरपोर्ट कितना बड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: रैंपेज मिसाइल ऐसे बढ़ाएगी भारतीय वायुसेना और नौसेना की मारक क्षमता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन