5 छक्के, 4 चौके… शिखर धवन ने गेंदबाजों का खोला धागा, नेपाल प्रीमियर लीग म… – भारत संपर्क

0
5 छक्के, 4 चौके… शिखर धवन ने गेंदबाजों का खोला धागा, नेपाल प्रीमियर लीग म… – भारत संपर्क

शिखर धवन ने जमाया अर्धशतक (Photo: PTI)
शिखर धवन इन दिनों नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां टीम के दूसरे ही मैच में उनका दमदार धमाका देखने को मिला है. धवन को नेपाल प्रीमियर लीग की टीम करनाली याक्स ने खरीदा है. लेकिन, यकीन मानिए खेलने के लिए धवन को जितने पैसे टीम ने दिए होंगे, वो उसके ही नहीं बल्कि फैंस के भी पूरे पैसे वसूल कराते दिख रहे हैं. पहले मैच की नाकामी को भूलाकर शिखर धवन दूसरे मैच में महादेव का नाम लेकर उतरे और विरोधी गेंदबाजों का धागा खोलकर तूफान मचा दिया.
धवन ने NPL में जड़ी पहली हाफ सेंचुरी, ये रही खास बात
नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मैच में 14 गेंदों पर 14 रन बनाने वाले धवन काठमांडू गोरखाज के खिलाफ खेले दूसरे मैच में 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. ये नेपाल प्रीमियर लीग में अब तक किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा बड़ा स्कोर है. 141 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी के दौरान धवन ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इस पारी के बाद वो अब करनाली याक्स टीम ही नहीं बल्कि लीग में भी दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. 2 मैचों के बाद NPL में उनके अब 80 रन हो गए हैं.
NPL में मचाया तूफान लेकर महादेव का नाम!
काठमांडू गोरखाज के खिलाफ ओपनिंग करते हुए खेली शिखर धवन की इस पारी का एक कनेक्शन महादेव से भी है. दरअसल, इस मैच से एक दिन पहले धवन पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के लिए गए थे. धवन ने पशुपतिनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

धवन 72 रन बनाकर नाबाद, टीम ने बनाए 20 ओवर में 149 रन
शिखर धवन की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करने उतरी करनाली याक्स ने दूसरे मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए. धवन के बल्ले से निकले 72 रन के अलावा टीम के बाकी किसी बल्लेबाज ने 25 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया. धवन शुरू से लेकर अंत तक विकेट पर जमे रहे. उन्होंने शुरुआत अपनी इनिंग की धीमी की थी. पर एक बार जब निगाहें जम गईं तो फिर काठमांडू गोरखाज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क