भोजपुरी सिनेमा के 5 ऐसे सुपरहिट गाने, जो यूपी-बिहार की शादियों या पार्टी में… – भारत संपर्क


सुपरहिट 5 भोजपुरी गाने
शादी या पार्टी में अक्सर लोग बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस करते हैं, लेकिन अब दौर भोजपुरी गानों का है. भोजपुरी गाने हर जगह सुने जाते हैं, लेकिन यूपी-बिहार में खासतौर पर भोजपुरी गाने बजाए जाते हैं. वैसे तो खेसारी लाल और पवन सिंह के गानों की धूम तो हर जगह आपको देखने को मिलेगी, लेकिन अगर शादी किसी यूपी या बिहार वाले की हो तो गाने कुछ चुनिंदा ही बजते हैं.
शादी-पार्टी का माहौल काफी खुशहाल होता है और लोग फैमिली या दोस्तों के साथ इस समय जमकर झूमना चाहते हैं. जब ऐसे मौकों पर गाने भोजपुरी बजने लगे तो लोगों की खुशी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप बिहार या यूपी के रहने वाले हैं तो आप भी इन गानों से रिलेट कर जाएंगे, क्योंकि इन गानों की धूम उन जगहों पर खूब रहती है.
भोजपुरी सिनेमा के 5 सुपरहिट गाने
‘राजाजी के दिलवा’
डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 2023 में अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 250 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में ये गाना पवन सिंह और क्वीन शालिनी पर फिल्माया गया था.
इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया था. ये गाना पवन सिंह के फैंस जरूर शादियों में बजाते हैं.
‘पलंग सागवान के’
एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 2022 में अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 439 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये खेसारी लाल का सुपरहिट गाना है.
इस गाने को खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया था जबकि गाने को खेसारी के साथ इंदु सोनाली ने गाया था. ये गाना फिल्म डोली सजा के रखना का है जिसमें आम्रपाली लीड एक्ट्रेस थीं. इस गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे और इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने तैयार किया था.
‘बलमुवा के बालम’
टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ये गाना 2024 में अपलोड हुआ था. इस एल्बम सॉन्ग को समर सिंह और नेहा राज ने गाया था. जबकि इसे समर सिंह के साथ नम्रता मल्ला पर फिल्माया गया था. गाने का म्यूजिक एडीआर यादव ने तैयार किया था जबकि इसे समर मोदी ने लिखा था. अभी तक इस गाने को 262 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
‘उड़नबाज रजऊ’
तीन महीने पहले डाल्टा म्यूजिक पर ये गाना अपलोड किया गया था, जो बहुत जल्दी पॉपुलर हो गया. इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को अनीशा पांडे और राजा पर फिल्माया गया है. गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने तैयार किया है और गाना यादव लालू ने लिखा है. ये गाना कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है.
‘अंगना में सईया स्विमिंग पूल’
6 महीने पहले इस गाने को रेड चिलीज भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है.
इसे खेसारी के साथ सपना चौहान के ऊपर फिल्माया गया है. ये गाना यूपी-बिहार की बारातों में खूब बजाए जाते हैं और लोग इसपर खूब डांस करते हैं.