घर से भटक कर गुम हुई 5 साल की मासूम को उसके माता-पिता से…- भारत संपर्क

0
घर से भटक कर गुम हुई 5 साल की मासूम को उसके माता-पिता से…- भारत संपर्क




घर से भटक कर गुम हुई 5 साल की मासूम को उसके माता-पिता से मिलाया डायल 112 टीम ने – S Bharat News























बिलासपुर पुलिस की डायल 112 सेवा लगातार आम लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। एक दिन पहले अस्पताल जाने के दौरान आपात स्थिति में जहां 112 टीम ने मितानिन की मदद से गाड़ी में ही प्रसूता का सफल प्रसव करवाया तो वही अब 5 साल की मासूम को उनके परिजनों से मिलाया। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के गंगा कॉलोनी में रहने वाली 5 वर्षीय बालिका भटकते हुए कहीं चली गई। बच्ची को घर में न पाकर परिजन परेशान हो गए । इधर डायल 112 को भी इस गुम बालिका की जानकारी मिली। सूचना पाते ही 6 मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बच्ची बेहद परेशान और डरी हुई है और लगातार रो रही है। नाम पता पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता पा रही थी। बच्ची को वाहन में बिठाकर आसपास गार्डन में खेलते बच्चों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि इस बच्ची का घर सोन गंगा कॉलोनी सरकंडा में है, जिसके बाद पुलिस की टीम ढूंढते ढूंढते उसके घर पहुंच गई और बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया साथ ही उसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी। इधर अपनी गे बेटी को सकुशल प्रकार माता-पिता और परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई जिन्होंने बिलासपुर पुलिस और डायल 112 की प्रशंसा की है, वही इस कार्य के लिए एसपी रजनेश सिंह ने भी टीम की सराहना की है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क