50 गायों को उफनाती नदी में फेंका, 20 की हुई मौत… देखें सतना का ये खौफनाक … – भारत संपर्क

0
50 गायों को उफनाती नदी में फेंका, 20 की हुई मौत… देखें सतना का ये खौफनाक … – भारत संपर्क

उफनती नदी में डूबती गायें
मध्य प्रदेश के सतना जिले से गायों को उफनती नदी में ढकेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 50 से अधिक गायों को उफनती नदी में ढकेला जा रहा है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वीडियो संज्ञान में आया तो मौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद मामला दर्ज किया गया है.
मामला सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पूरे मामले पर थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि मंगवार की शाम को बमहोर रेलवे पुल के पास सतना नदी में गायों को फेंकने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था. पुलिस टीम ने पूरी घटना की छानबीन करने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. उनमें बेटा बागरी, रवि बागरी रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में पहचान हुई है.
गायों को पीट-पीटकर नदी में ढकेला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 50 से अधिक गायों को उफनती नदी में पीट-पीटकर धकेला जा रहा है, जिसके बाद कई गायों की डूबने के बाद तड़प-तड़प कर मौक हो गई. उफनती नदी में गायों ने बचने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण वह डूब गई. हालांकि थाना प्रभारी ने गायों की मौत की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सही संख्या का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें

जांच के बाद पता चलेगी गायों की सही संख्या

नागौद थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 50 गाय होने की जानकारी मिली थी. जिनमें से 15- 20 गायों की मौत हो गई है, गायों को बचाने के लिए अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि उफनती नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या की जानकारी और उनकी मौत के बारे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एमपी गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ये कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकने और आरोपियों को सख्त सजा देने के लिए लाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री से पूज्य संत श्री असंग देव जी ने की सौजन्य भेंट- भारत संपर्क