साइबर ठगी का शिकार हुआ बुजुर्ग, डिजिटल अरेस्ट की आड़ में 57…- भारत संपर्क



बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यापारी से डिजिटल अरेस्ट की आड़ में ठगों ने 57 लाख रुपये की ठगी कर ली। झारखंड की एक कंपनी में हैवी व्हीकल का कारोबार करने वाले इस वृद्ध को कॉल कर करोड़ों के लेनदेन में 10 प्रतिशत कमीशन मिलने का झांसा दिया गया था।
घटना 19 जुलाई की है, जब पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक अधिकृत संस्था का अधिकारी बताते हुए कहा कि “बॉम्बे में एक बैंक खाता खुला है, जिससे जेट एयरवेज के सीईओ नरेश गोयल के नाम से साढ़े 6 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस ट्रांजेक्शन में 10% यानी 60 लाख रुपये आपके नाम से ट्रांसफर हुए हैं।”
ठग ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आरबीआई द्वारा जांच में है और बुजुर्ग को “डिजिटल अरेस्ट” कर उनके साथ सहयोग करना होगा। डर और भ्रम में आए बुजुर्ग ने ठगों के निर्देश पर एक्सिस बैंक से 50 लाख और एचडीएफसी बैंक से 7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
कुछ समय बाद वृद्ध को ठगी का एहसास हुआ और उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगी का प्रकरण रेंज थाने को सौंप दिया गया है।
पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि इस प्रकार के कॉल्स से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की बैंकिंग जानकारी या ट्रांजेक्शन अनजान लोगों के कहने पर न करें।
Post Views: 1