5 वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता संपन्न — भारत संपर्क

0
5 वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता संपन्न — भारत संपर्क

बिलासपुर। 28-10-2024 30-10-2024 तक कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी , बिलासपुर में 5वीं राज्य स्तरीय जूनियर – सीनियर मलखंभ प्रतियोगिता का समापन आज हो गया है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर,रायपुर,नारायणपुर,
जांजगीर -चांपा, मुंगेली, कोरबा,बलौदाबाजार के विभिन्न आयु वर्ग के जूनियर व सिनीयर बालिका तथा बालक मलखंभ खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री पुष्कर दिनकर, अकलेश नारंग, विशाल दुबे, मिलिंद भानदेव, कृष्णा यादव, पुरंदर कोसरिया ने निभाई।

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला , महासचिव डा राजकुमार शर्मा ,अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, हितेश तिवारी,( समाजसेवी)चंद्रेश धृत, व्यवस्थापक कृष्णा पब्लिक स्कूल ,अंशुमाली, बिलासपुर महिला कोच आदि ने किया। मलखंब खेल देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकगण व नागरिक उपस्थित थे। प्रतियोगिता का पूरा परिणाम पीडीएफ में संलग्न है।
उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…