‘6-8 महीने मेहनत…’ CSK की जीत के बाद उठा रिटायरमेंट का सवाल, एमएस धोनी ने… – भारत संपर्क

0
‘6-8 महीने मेहनत…’ CSK की जीत के बाद उठा रिटायरमेंट का सवाल, एमएस धोनी ने… – भारत संपर्क

धोनी ने रिटायरमेंट के सवाल पर दिया ऐसा जवाबImage Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर पहले ही खत्म हो चुका है. पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी भी कप्तान के रूप में लौटकर इस टीम को खस्ता हाल होने से नहीं बचा सके. प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई ने हालांकि एक रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत में धोनी ने भी छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाई. मगर टीम की जीत के बाद एक बार फिर उनके संन्यास का सवाल उठ गया और धोनी ने जो जवाब दिया, उसने एक बार फिर फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ. इस मुकाबले में 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.4 ओवर में 2 विकेट के करीबी अंतर से जीत हासिल की. पिछले कई मुकाबलों में लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही चेन्नई को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही थी. यहां तक कि धोनी को भी इसमें नाकामी के कारण भला-बुरा सुनना पड़ रहा था. मगर इस बार धोनी ने आखिर तक टिककर टीम को जीत दिलानें योगदान दिया. धोनी ने आखिरी ओवर में छक्का जमाकर मैच को टीम के पक्ष में पलटा.

रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?
इस सीजन में चेन्नई की ये सिर्फ तीसरी ही जीत थी. ऐसे में ये धोनी के लिए भी अहम थी क्योंकि सीजन के बीच में उनके कप्तान बनने के बावजूद टीम सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हुई. इसके कारण धोनी के रिटायरमेंट का सवाल लगातार उठता रहा है. मगर टीम की जीत के बाद फिर से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ये सवाल उठा तो धोनी ने कहा कि उनके लिए फैसला लेना आसान नहीं है और इसके पीछे धोनी ने अपनी मजबूरी भी बताई. धोनी ने कहा, “जब ये आईपीएल खत्म होगा, मुझे अगले 6-8 महीने कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि पता चल सके कि क्या मेरा शरीर इतना दबाव झेल सकता है. अभी मैंने कुछ फैसला नहीं किया है.”
सीजन की शुरुआत में रिटायरमेंट की अटकलें
हालांकि इस सीजन के बीच में एक बार धोनी के संन्यास की अटकलें बेहद तेज हो गई थीं, जब चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए धोनी के माता-पिता चेपॉक स्टेडियम में मौजूद थे. धोनी के पूरे करियर में ये पहला ही मौका था, जब उनके माता-पिता मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. तब अटकलें तेज थीं कि वो धोनी का आखिरी मैच होगा. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने के कारण धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर समय रहता है स्ट्रेस तो दिन की शुरुआत इन 5 तरीकों से करें| पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| पति-पत्नी के बीच विवाद बना जानलेवा, कोटा और बिलासपुर में दो…- भारत संपर्क| प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …