एक साथ उठी 6 अर्थियां तो बिलख पड़े लोग, स्थानीय मुक्तिधाम…- भारत संपर्क
एक साथ उठी 6 अर्थियां तो बिलख पड़े लोग, स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार
कोरबा। सोमवार की सुबह दर्री क्षेत्र की कलमीडुग्गू बस्ती चित्कार उठी। बस्तीवासी बिलख पड़े, हर एक की आंखों में आंसू नजर आए जब यहां निवासरत 6 लोगों की अर्थियां एक साथ उठी। सारा माहौल गमगीन रहा।
महाकुम्भ जाते समय सडक़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन बाद सुबह सभी शव को कोरबा लाया गया। जहां कलमीडुग्गू में एक साथ 6 शव का अंतिम संस्कार किया गया। एक शव का अंतिम संस्कार पहले ही प्रगतिनगर नदियाखार में किया गया था। वहीं दो लोरमी और एक जांजगीर-चांपा के मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधा में किया गया।
कलमीडुग्गू बस्ती के निवासी रिश्ते में साला-जीजा ईश्वरी जायसवाल (45) व भागीरथी जायसवाल (47), गंगादास वर्मा (53),पुत्र दीपक वर्मा (28), संतोष सोनी (54), पुत्र सौरभ सोनी (26), शिवा राजपूत (62), राजू साहू (38), सोमनाथ यादव (27), अजय बंजारे (35) वर्ष पिछले दिनों प्रयागराज जाने के दौरान मेजा रोड में हुए एक भीषण सडक़ हादसे में काल कलवित हो गए। 2 दिनों के बाद मृतकों के शव रविवार रात कोरबा पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्हें सांत्वना देने मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। सोमवार को 6 लोगों की अंतिम यात्रा बस्ती से एक साथ निकाली गई। इससे पहले अंतिम दर्शन के दौरान चीत्कार और सिसकियों से हर किसी का कलेजा दहल उठा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में परिजनों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
बाक्स
कुम्भ सडक़ हादसे के मृतकों के निवास पहुंच कर उद्योग मंत्री ने प्रकट की संवेदना, श्रद्धांजलि
सभी 10 परिवार जनों को 1-1 लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान
दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 लोगों की कुम्भ यात्रा के दौरान सडक़ हादसे में दुखद निधन के पश्चात रविवार की देर रात सभी के शव कोरबा लाये गए। सोमवार की सुबह उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सभी शोकाकुल परिवार के निवास पर पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक संतृप्त परिवार जनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से सभी 10 मृतकों के परिवार जनों को 1-1 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री देवांगन ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना थीं। मृतकों में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता भी थे। श्री देवांगन ने कहा की सभी शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद के लिए प्रयास किए जायेंगे।