सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वाले 6 जुआरी पकड़ाए, जुआरियों से…- भारत संपर्क

0

सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वाले 6 जुआरी पकड़ाए, जुआरियों से 22700 रुपए एवं 3 नग मोटर साइकिल जप्त

कोरबा। सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वाले 6 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जुआरियों से 22700 रुपए एवं 3 नग मोटर साइकिल जप्त किया गया है। अन्य फ़रार जुआरियों की पतासाजी जारी है। पुलिस ने जुआ खेलने वाले शिव गोस्वामी पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सुकरी खुर्द थाना उरगा, दिल चंद केवट पिता संतोष उम्र 23 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा, प्रतीक कुमार खारकी पिता संतराम उम्र 24 वर्ष निवासी सिवनी थाना चांपा, अशोक कुमार जयसवाल पिता कृष्णा उम्र 40 वर्ष निवासी सैलरी थाना नगरदा, चंद्रप्रकाश देवांगन पिता फेकू राम उम्र 44 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा और नंदकुमार राठौर पिता महेश्वर राठौर उम्र 32 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा को पकड़ा गया है। जुआरियों से मोटर साइकिल सीजी 11 एके 5753, मोटर साइकल सीजी 11 एम 2574 और हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर का जप्त किया गया है। मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि सुखरीखुर्द गाँव में नदी किनारे कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सुखरीखुर्द गाँव में जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 6 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। कार्यवाही में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का, नितेश तिवारी, सैनिक सांतनू का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क