जुआ खेल रहे 6 जुआरी चढ़े हत्थे, 34340 नगदी, 5 मोबाइल व 4…- भारत संपर्क
जुआ खेल रहे 6 जुआरी चढ़े हत्थे, 34340 नगदी, 5 मोबाइल व 4 बाइक जप्त
कोरबा। करतला पुलिस ने ग्राम चांपा करतला जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से 34340 नगदी, 5 मोबाइल व 4 बाइक जप्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में भागीरथी साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी हाटी, बिहारी लाल राठिया पिता सुखलाल राठिया निवासी ग्राम चचिया, विजय कुमार पिता धनाराम पटेल निवासी ग्राम चचिया, भूषण राठिया पिता रूपचंद राठिया, चंद्रिका प्रसाद दुबे पिता स्व. रामस्वरूप दुबे और तीजराम राठिया पिता सुखलाल राठिया शामिल हैं। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।