छत्तीसगढ़ स्टेयर्स स्टेट चैंपियनशिप 2025 में बिलासपुर के 6…- भारत संपर्क

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन स्टेयर्स द्वारा दो दिवसीय चैंपियनशिप 22 एवं 23 मार्च को अग्रवाल पब्लिक स्कूल अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न खेलो का आयोजन एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, चेस, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, स्पीड स्केटिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, खो-खो , योगा,आदि सहित कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया!
उक्त कार्यक्रम में लगभग 1500 खिलाड़ियों में भाग लिया जिनमें बिलासपुर कराटे स्कूल के 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया अंडर 8 इयर्स बॉयज गर्ल्स में आर्यव साव, अंडर 10 ईयर में लक्ष्य पटेल, समीक्षा सारथी, आन्या साहू, लक्षिता साहू, अंडर 12 इयर्स में सानवी पाण्डेय, केयान कुथे, अंडर 12 इयर्स में आराध्या साहू, सौम्या साहू, रीतू , अंडर 14 इयर्स में लावण्या कुथे, अंडर 17 इयर्स में जिज्ञासा ठाकुर, अभी यादव, एवं सीनियर +19 इयर्स में रिया साहू ने भाग लिया।

उपरोक्त स्टेट लेवल चयन प्रतियोगिता में पहला स्थान गोल्ड मेडल विजेता समीक्षा सारथी, आराध्या साहू, तन्मय दुबे, लावण्या कुथे, जिज्ञासा ठाकुर एवं रिया साहू रहे जिन्होंने आगामी अप्रैल 25 से 29 अप्रैल को होने वाले नेशनल चैंपियनशिप 2025 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है! वहीं दूसरा स्थान सिल्वर मेडल विजेता आर्यव साव, रीतू, तथा तीसरा स्थान ब्रोंज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी लक्ष्य पटेल, सौम्या साहू, अभी यादव, एवं अन्य आन्या साहू, लक्षिता साहू, सानवी पाण्डेय, एवं केयान कुथे खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया! जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सचिव श्री हरिशंकर साहू एवं कराटे कोच राजेश सारथी शुभकामनाएं दी!

Post Views: 4