कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित 6 नेताओं को…- भारत संपर्क

0
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित 6 नेताओं को…- भारत संपर्क

कांग्रेस पार्टी में भीतर घात और अंतर्कलह कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जिस तरह से इसे लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो रही है वह उदाहरण है ।छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं के साथ इस बार कांग्रेस ने अपने प्रदेश प्रवक्ता को ही 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। संगठन ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी नेताओं को भी नहीं बख्शा। उनके खास सिपाहसालार अभय नारायण राय पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं।

दरअसल वार्ड क्रमांक 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि अभय नारायण राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार किया। बार-बार निवेदन के बाद भी वह नहीं माने। इस मामले में मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को भी पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडे की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे और कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर एवं लाला सोनी को भी 6 साल से लेकर लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान इन लोगों ने अपने ही पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में काम किया। इससे जुड़े प्रमाण उपलब्ध कराने के बाद शहर और ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडे एवं विजय केसरवानी ने यह कार्यवाही की है।

वैसे चर्चा यह भी है कि इस बहाने कांग्रेस की गुटीय राजनीति भी उभर कर सामने आ गई है। अटल श्रीवास्तव के खास करीबियों को अध्यक्षों ने निपटाया है। इधर इस मुद्दे पर सफाई देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि वे तो मेयर प्रत्याशी के प्रचार, नेताओं के सभा और कंट्रोल रूम के कार्य में व्यस्त थे, ना ही वे वार्ड क्रमांक 42 के वोटर है, ना पदाधिकारी, इसलिए इस वार्ड उनकी सक्रियता का सवाल ही नहीं उठाता । उन्होंने इस कार्यवाही पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उच्च स्तर पर चर्चा की बात कही है। खास बात यह है कि नेताओं को निष्कासन से पहले नोटिस भी नहीं दिया गया। वैसे अब तक का अनुभव कहता है कि इस तरह की कार्यवाही क्षणिक होती है। समय बीतने के बाद इन नेताओं की पार्टी में वापसी होती रही है और इस बार भी होगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डार्क चॉकलेट के हैं सेहत को ढेरों फायदे, रूटीन में ऐसे करें शामिल| 16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| सर्वमंगला कनवेरी अंडरब्रिज बनकर तैयार, आवागमन शुरू होने से…- भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क