61 दिन,77 हमले और 70 की मौत… पाकिस्तान में आतंकी वारदात की चौंकाने वाली रिपोर्ट |… – भारत संपर्क

0
61 दिन,77 हमले और 70 की मौत… पाकिस्तान में आतंकी वारदात की चौंकाने वाली रिपोर्ट |… – भारत संपर्क

इस्लामाबाद के एक थिंक टैंक की सुरक्षा आकलन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्च महीने में पाकिस्तान में कुल 56 आतंकी हमले हुए. अप्रैल में अलग-अलग स्थानों पर 77 हमले हुए जिनमें 70 लोगों की जान चली गई. स्थानीय मीडिया डॉन की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में खैबर पख्तूनख्वा में भारी नुकसान हुआ है. इन हमलों में 35 नागरिक और 31 सुरक्षा कर्मियों समेत 70 लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, हमलों के दौरान चार आतंकी मारे गए और 32 नागरिक तथा 35 सुरक्षाकर्मी हमले में घायल हुए हैं. इसके अलावा मार्च में 56 आतंकी हमले हुए जिनमें 77 मौतें हुईं और 67 लोग घायल हुए थे.

मृत्यु दर में 9% प्रतिशत की कमी

आतंक को लेकर पाकिस्तान हमेशा से पूरी दुनिया में केंद्र का हिस्सा बना रहता है. पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 38% बढ़ोतरी का संकेत मिलता है. हालांकि मृत्यु दर में 9% प्रतिशत की कमी देखी देखने को मिली, लेकिन घायलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पाकिस्तान में पूरे महीने संभावित हमलों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों ने कितने प्रयास किए. हमले के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम 55 संदिग्ध आतंकी मारे गए. वहीं, 12 संदिग्ध गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें बाशम आत्मघाती हमले के दोषी भी शामिल हैं. मार्च की तुलना में, आतंकियों के मारे जाने के मामले 55% बढ़े हैं.

अप्रैल में कितने आतंकी हमले हुए?

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अप्रैल में हुए कुल आतंकी हमलों में से 73 प्रतिशत हमले खैबर पख्तूनख्वा में हुए हैं. पिछले महीने इस इलाके में 56 हमलों की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में सुरक्षा बल के 26 जवान और 17 नागरिक मारे गए थे. घायलों की कुल संख्या 32 थी, जिसमें सुरक्षा बल के 19 जवान थे और 13 नागरिक थे.

वहीं, पेशावर में चार हमले, स्वात, स्वाबी, चरसद्दा, शांगला और बट्टाग्राम में 1-1 हमला हुआ. केपीके के आदिवासी जिलों में पीआईसीएसएस के अनुसार कम से कम 25 हमले हुए जिसमें 18 लोगों की जान गई और 22 लोग घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क