वितरण विभाग को लगाया 64 हजार का चूना, एफआईआर की मांग- भारत संपर्क
वितरण विभाग को लगाया 64 हजार का चूना, एफआईआर की मांग
कोरबा। ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ कर वितरण विभाग को 64 हजार की चपत लगाई गई है। मामले की शिकायत विभाग की ओर से पाली पुलिस से की गई है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के सहायक अभियंता (उपसंभाग) पाली के द्वारा पाली थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की गई है।पुलिस को बताया गया है कि पाली में स्थित आकाश ज्वेलर्स बाजार मोहल्ला के पास में लगे 315 के. व्ही.ए. के ट्रासंफार्मर में छेड़छाड़ कर ट्रांसफार्मर को खराब किया गया है। 4 अप्रैल को रात्रि लगभग 8.30 बजे नंदकुमार कौशिक के द्वारा छेड़छाड़ की गई है, जिससे उक्त ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे विद्युत कंपनी को लगभग 64 हजार रूपये की हानि हुई है। इसके अलावा बाजार मोहल्ला क्षेत्र के लगभग 115 घरों की विद्युत सप्लाई 16 घंटे बाधित हुई जिसके कारण जन आक्रोश का सामना करना पड़ा व तात्कालिक व्यवस्था बनाने हेतु उक्त ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत सप्लाई बहाल की गई। इस मामले में नंदकुमार कौशिक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सहायक अभियन्ता (उपसंभाग) पाली के द्वारा आग्रह किया गया है।