ट्रेडिंग एप से 200% मुनाफा बताकर महिला से 16.65 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क



बिलासपुर:
बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। परविंदर कौर (40), जो टिकरापारा जलाराम मंदिर के नजदीक रहती हैं, के मोबाइल पर 28 अगस्त को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। महिला ने मैसेज पर दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया।
ठगों ने परविंदर कौर से नोमुराएक्स नामक ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में कुल ₹16.65 लाख जमा करवाए गए। ठगों ने रकम को ट्रेडिंग और नए आईपीओ में लगाने की बात कही। थोड़े समय बाद महिला को बताया गया कि उनके निवेश पर 200 प्रतिशत का प्रॉफिट हुआ है।
जब परविंदर कौर ने 5 सितंबर को प्रॉफिट में से ₹10 लाख निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने पहले ₹18 लाख और जमा करने की शर्त रख दी। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। परविंदर कौर ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।