6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क

0
6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क

लोचन गौडा ने विस्फोटक पारी खेलीImage Credit source: KSCA
इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने में अभी करीब 9-10 महीनों का समय बाकी है. मगर उससे पहले इसका ऑक्शन होना है और उस ऑक्शन में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कई घरेलू क्रिकेटर पूरा जोर लगा रहे हैं. इसके लिए उन्हें अपने-अपने राज्यों की टी20 लीग में अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है. ऐसी ही एक लीग में 23 साल के खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ऐसी आग लगाई कि फील्डिंग टीम के पसीने छूट गए. कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में युवा ओपनर लोचन गौडा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में ही छक्कों की बारिश करते हुए 32 रन लूट लिए.
मैसूर में शुक्रवार 22 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी का 24वां मैच खेला गया, जिसमें शिवमोगा लायंस और मंगलौर ड्रैगन्स आमने-सामने थे. ड्रैगन्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और टीम ने 20 ओवर में 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई 23 साल के ओपनर लोचन ने, जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 32 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली.

लोचन ने लगा दी छक्कों की झड़ी
लोचन की इस पारी का सबसे आक्रामक और आकर्षक पल आया 11वें ओवर में, जब इस बल्लेबाज ने लायंस के गेंदबाज डी अशोक की धज्जियां उड़ा दी. लोचन ने इस ओवर की शुरुआत ही छक्के से की और लगातार 4 बार गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. वो लगातार 5वा छक्का नहीं मार पाए क्योंकि पांचवी गेंद पर उन्हें सिर्फ 2 रन मिल. मगर ओवर का अंत उन्होंने छक्के से ही किया. इस तरह लोचन ने इस ओवर में 5 छक्के जमाते हुए कुल 32 रन लूट लिए. खास बात ये है कि लोचन ने इस पारी में कुल 63 रन बनाए, जिसमें से आधे से ज्यादा यानि 32 रन इस ओवर में ही आए. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए और ये पांचों छक्के इसी ओवर में आए.

6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
Lochan Gowda ಒಬ್ಬ ಭವಿಷ್ಯದ ಸೂಪರ್ಸ್ಟಾರ್ ಎಂಬುದಕ್ಕೆ ಅವರ ಸಿಡಿಲಬ್ಬರದ ಸಿಕ್ಸರ್ಗಳೇ ಸಾಕ್ಷಿ. 👑
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | Maharaja Trophy KSCA T20 | Shivamogga vs Mangalore | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ.#MaharajaTrophyOnJioStar #MaharajaTrophy pic.twitter.com/G68u1RZs38
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 22, 2025

तुषार की पारी नहीं आई काम
लोचन की इस पारी के बाद एक और विस्फोटक बैटिंग का नजारा देखने को मिला और इस बार ये हमला शिवमोगा लायंस के ओपनर की तरफ से किया गया. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस के ओपनर तुषार सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और सिर्फ 48 गेंदों में 89 रन कूट दिए. उनकी इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनके अलावा हार्दिक राज ने 14 गेंदों में 32 रन जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. मगर आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी और वो गेंद खाली निकल गई. इस तरह लायंस ये मैच 5 रन से हार गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क