670 मौतें 150 मकान ध्वस्त… पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन, भयावह हुई स्थिति | Papua… – भारत संपर्क

0
670 मौतें 150 मकान ध्वस्त… पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन, भयावह हुई स्थिति | Papua… – भारत संपर्क

पापुआ न्यू गिनी एक दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र ( South Pacific Island Nation) है, जहां की एंगा प्रांत में भूस्खलन ने तबाही मचा दी है, संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि पापुआ न्यू गिनी देश में एक बड़े पैमाने पर भयानक भूस्खलन से पूरा का पूरा गांव तबाह हो गया है.

भूस्खलन की वजह से 670 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (UN Migration Agency) के अधिकारी सेरहान एक्टोप्राक ने कहा, “अनुमान है कि अब तक 150 से ज्यादा घर भूस्खलन के चलते मिट्टी में दफन हो गए हैं.”

अभी भी खिसक रही जमीन

देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में रहने वाले एक्टोप्राक ने कहा, ” भूस्खलन की वजह से हालात बहुत खराब है क्योंकि जमीन अभी भी खिसक रही है, पानी बह रहा है और इससे सभी लोगों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो रहा है.” पूरे देश में दहशत फैल गई है और सब लोग डरे हुए हैं. एक्टोप्राक ने कहा, खेत और पानी की आपूर्ति लगभग पूरी तरह से तबाह हो गई है. “लोग मिट्टी के नीचे दबे शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए वो खुदाई करने वाली छड़ियों, कुदाल, बड़े कृषि कांटे का इस्तेमाल कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें

गांव में कितनी आबादी

देश के जिस गांव में भूस्खलन हुआ, वहां लगभग 4,000 लोग रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी सेरहान एक्टोप्राक ने बताया कि भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र तीन से चार फुटबॉल मैदानों के आकार का है. एक्टोप्राक ने कहा कि भूस्खलन से गांव के कुछ घर बच गए है. भूस्खलन के बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है.

मलबे में अभी भी फंसे लोग

एक्टोप्राक ने बताया कि, भूस्खलन से न सिर्फ घर तबाह हुए बल्कि पेड़ के पेड़ टूट गए, खेत उजड़ गए, साथ ही मलबे में अभी भी लोगों के फंसे होने की खबर है. जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है. पापुआ न्यू गिनी के रक्षा मंत्री बिली जोसेफ और सरकार के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के डायरेक्टर लासो मन रविवार को हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचने के लिए उड़ान भरी. पापुआ न्यू गिनी एक विविध, विकासशील देश है जिसमें 800 भाषाएं और 10 मिलियन लोग रहते हैं जो ज्यादातर किसान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क