Magic App का ‘काला जादू’ और हैवानों की शिकार हुईं 7 दलित लड़कियां; MP के सीध… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के सीधी से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई. यहां सात मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार किया गया. हैरानी की बात तो ये है की आरोपियों ने छात्राओं को कॉलेज की महिला प्रोफेसर बन कर कॉल किया. इसके लिए उन्होंने एक ऐप का इस्तेमाल किया जिसका नाम मैजिक ऐप है. आरोपी कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में छात्रों से बात करके स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज के नाम पर बुलाते थे.
आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है. इसके कई फायदे है तो कई नुकसान भी. मगर किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी की टेक्नॉलजी का इस्तेमाल मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म में भी किया जाएगा. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जहां आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल लिए हैं. लेकिन आखिर कैसे हुआ ये सब… चलिए जानते हैं.
बदल सकते हैं आवाज
सवाल उठता है की आखिर इस ऐप में ऐसा क्या था की आसानी से ये बच्चियां आरोपियों के चंगुल में फंस गईं. इस ऐप के माध्यम से आप अपनी आवाज को बदल सकते हैं. आरोपी ऐप के जरिए कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में बात करते थे और स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज मंगवाने के नाम पर सुनसान जगह बुलाते थे. उन्हें शक न हो पाए इसके लिए छात्राओं को पहले ही बता दिया जाता कि उन्हें तय जगह पर लेने के लिए एक लड़का बाइक से आएगा, जो कि उन्हें टीचर के पास पहुंचा देगा.
छात्राओं का फोन रख लेते थे आरोपी
उस जगह पर पहुंचते ही आरोपी छात्राओं को पकड़ लेते थे और फिर बारी-बारी से उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे. किसी को पता ना लगे इसलिए आरोपी छात्राओं का फोन भी अपने पास रख लेते थे. इस मामले की सभी पीड़ित छात्राएं एसटी कैटेगिरी की है. आरोपी उन कॉलेज को निशाना बनाते थे, जहां स्कॉलरशिप मिलती है. एक पीड़िता ने जब पुलिस से शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर मुख्य आरोपी को पकड़ा.
SIT टीम का भी गठन
वहीं इस मामले में SIT टीम का भी गठन किया गया है. जो चार आरोपी पकड़े गए हैं उनके नाम हैं ब्रजेश प्रजापति जो मुख्य आरोपी है, दूसरा राहुल प्रजापति , संदीप प्रजापति और लवकुश प्रजापतिय फिलहाल इस पुरे मामले पर जांच जारी भी है. वहीं अब इस पुरे मामले पर सियासत भी शुरू हो चुकी है.