7 अलग अलग जगह, 1640 फीट की गहराई…वो गुप्त स्थान जहां हैं ईरान के हथियार | iran… – भारत संपर्क

दुनिया बहुत तेजी से परमाणु युद्ध की ओर बढ़ती जा रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो देशों की धमकी के बाद अपनी सेना को न्यूक्लियर हथियारों की ड्रिल करने के आदेश दे दिए हैं, तो मध्य पूर्व में ईरान के एक सांसद ने कहा कि हम सुप्रीम लीडर के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. सुप्रीम लीडर के आदेश के बाद ईरान एक हफ्ते के अंदर परमाणु बम बना लेगा. अमेरिका और पश्चिमी देशों की इतनी पाबंदियों के बाद भी ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम बड़े ही सीक्रेट तरीके से जारी रखा है और अब वे परमाणु संपन्न देश बनने के बहुत करीब पहुंच चुका हैं.
जानकारों के मुताबिक, ईरान ने सीक्रेटली अपना परमाणु कार्यक्रम का इतना विकास कर लिया है कि वे 6 महीने के अंदर न्यूक्लियर वेपन बना सकता है. ईरान अपने हथियारों को कहां रखा हुआ है, इस बात का किसी को पता नहीं चल पाया है. लेकिन उसने समय-समय पर अमेरिका और उसके साथियों को अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने मिसाइलों और बमों का प्रदर्शन किया है.
कौन सी है वो सीक्रेट जगह जहां बन रहा परमाणु बम
ईरान की सभी न्यूक्लियर साइट का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ईरान ने राजधानी तेहरान के बाहर कम से कम सात अलग-अलग जगहों पर हथियार छिपाए हैं. ये हथियार जमीन के नीचे बने ठिकानों में 1640 फीट की गहराई में रखे गए हैं. ठिकानों में सड़क-मोबाइल ट्रांसपोर्ट इरेक्टर, लॉन्चर ट्रक, अन्य हार्डवेयर के साथ, ये ठिकाने इतने एडवांस के कि यही से अलग-अलग रेंज की मिसाइलें लॉन्च की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें
ईरान ने तेज किया परमाणु कार्यक्रम
जब 2015 में जमीन के नीचे बने ठिकानों में से एक का वीडियो जारी किया गया था, तो ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह ने कहा था, ईरान के मिसाइल अड्डे पृथ्वी की गहराई से ज्वालामुखी की तरह फूट सकते हैं. अमेरिका ने ईरान का परमाणु प्रोग्राम रोकने के लिए हर संभव कोशिश की है, जिसकी वजह से ईरान का ये कार्यक्रम लेट होता आया है.
प्रतिबंधों के बाद भी बढ़ रहा आगे
कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और हथियारों के प्रतिबंध के बावजूद, ईरान ने ड्रॉन्स UAV और अपनी उत्पादन लाइन का आक्रामक रूप से विस्तार किया है. सतह के नीचे वे और क्या उत्पादन कर सकते हैं, यह अभी देखा जाना बाकी है, लेकिन ईरान ने इज़राइल के प्रति हालिया धमकियों में यह छेड़ दिया है कि वे क्या करने में सक्षम हैं.