सोफे में घुसा 7 फीट का सांप, किया गया रेस्क्यू- भारत संपर्क

0

सोफे में घुसा 7 फीट का सांप, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। जिले में 7 फीट का सांप घर के सोफे में आकर घुस गया, जिससे परिवार में दहशत का माहौल रहा। घर वालों ने कॉलोनी के आस-पास के लोगों की मदद से निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मकान मालिक ने बताया कि सोफे पर जैसे ही बैठा उसके अंदर कुछ हलचल की आवाज आई। उसे कुछ देर के लिए लगा कि चूहा होगा, लेकिन हलचल होने के बाद उसे आभास हुआ कि सोफे के अंदर सांप है। उसके बाद वह घर से बाहर भागा।इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी गई।इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गई। सारथी ने थोड़ी देर में टीम को भेजने की बात कही, तब तक निगरानी रखने को कहा। इसके बाद राकेश मानिकपुरी पहुंचे। सोफे से सांप को बाहर निकाला गया।रेस्क्यू टीम ने कहा कि यह धमना सांप है, जो की जहरीला नहीं होता, लेकिन लोग अक्सर इसके आकार और रंग को देख कर डर जाते हैं। उसको सुरक्षित बोरे में बंद किया गया। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। सांप को लेकर जितेंद्र सारथी ने कहा कि अब सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्कता है। जब भी कोई सांप दिखे हमें जानकारी दें। साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए जिला अस्पताल जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क