श्रीलंका में कार रेसिंग इवेंट के दौरान हादसा, 7 लोगों की मौत और 23 घायल | Sri Lanka… – भारत संपर्क

0
श्रीलंका में कार रेसिंग इवेंट के दौरान हादसा, 7 लोगों की मौत और 23 घायल | Sri Lanka… – भारत संपर्क
श्रीलंका में कार रेसिंग इवेंट के दौरान हादसा, 7 लोगों की मौत और 23 घायल

हादसे के बाद बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल जे जाते लोगImage Credit source: AFP

श्रीलंका के उवा प्रांत में बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, कार रेसिंग के दौरान हुए हादसे में एक बच्चे समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब सेंट्रल हिल रिसॉर्ट में कार रेसिंग के दौरान एक कार अनियंत्रित होने के बाद ट्रैक से उतर कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को रौंद दी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सात अन्य की मौत हो गई है. मृतकों में एक 8 साल का लड़का और चार ट्रैक असिस्टेंस भी शामिल हैं. घटना के बाद 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

2019 में हमले के बाद से बंद था इवेंट

दरअसल, पारंपरिक नए साल के उत्सव के रूप में यहां हर साल कार रेसिंग इवेंट किया जाता है. 2019 में ईस्टर रविवार के हमले के बाद कार रेसिंग के इस इवेंट को बंद कर दिया गया था. अब करीब 5 साल बाद कार रेसिंग इवेंट को फिर से शुरू किया गया था, लेकिन अब ईवेंट में ही हादसा हो गया. 2019 में हुए आत्मघाती हमले में 270 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को हुए इस घटना और सात लोगों की मौत के बाद इवेंट को एक बार फिर से रोक दिया गया है.

Sri Lanka Car Racing Mishap 01

इवेंट में शामिल हुए थे करीब 1 लाख लोग

जानकारी के मुताबिक, कार सेरिंग इवेंट का आयोजन श्रीलंकाई सेना द्वारा किया जाता है जिसकी दीयातवाला में एक एकेडमी भी है. यह 28वां मौका था जब सेना की ओर से कार रेसिंग इवेंट का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन इस बार यह हादसे की भेंट चढ़ गया. कार रेसिंग इवेंट के दौरान 1 लाख से अधिक दर्शक मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों की ओर शेयर किए गए वीडियो में लोगों को भागते हुए दिखाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क