सिडनी के मॉल में आतंकी हमले से अफरातफरी, हमलावर समेत 7 लोगों की मौत | terror attack… – भारत संपर्क

0
सिडनी के मॉल में आतंकी हमले से अफरातफरी, हमलावर समेत 7 लोगों की मौत | terror attack… – भारत संपर्क
सिडनी के मॉल में आतंकी हमले से अफरातफरी, हमलावर समेत 7 लोगों की मौत

फाइल फोटो-एएफपी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकी हमले में हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में फायरिंग और चाकूबाजी के बाद इन 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में हमलावर भी मारा गया. इस घटना को सिडनी पुलिस आतंकी हमला मान कर चल रही है. हमले के बाद वहां मॉल में अफतरातफरी फैल गई. जान बचाने के लिए लोग चारों तरफ भागने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और मॉल में फंसे हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है. उधर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भीड़ को मॉल से भागते और पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को उस क्षेत्र में दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक हमलावर दो थे, जिसमें से एक को मार गिराया गया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

कहां से आए थे हमलावर? जांच जारी

रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी हमला बोंडी जंक्शन पर हुआ है. सिडनी पुलिस के मुताबिक हमलावरों का मकसद संभवत: दुकानदारों को निशाना बनाना था. मॉल कैंपस में इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश जारी किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शॉपिंग सेंटर पर गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों को वहां से भागते देखा गया है.

खचाखच भरा हुआ था शॉपिंग सेंटर

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि ये हमला विशाल वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में हुआ है, जोकि शनिवार दोपहर खरीदारों से खचाखच भरा हुआ था. फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है. पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस ये तहकीकात कर रही है कि हमला कहां से आया था और उसकी मांग क्या थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क