7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क

माधव कौशिक ने 31 गेंदों में तूफानी पारी खेली.Image Credit source: Instagram/Meerut Mavericks
दिल्ली प्रीमियर लीग, महाराजा टी20 ट्रॉफी और आंध्रा प्रीमियर लीग के बाद एक और टी20 लीग का विस्फोटक आगाज हो गया. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू हुआ और पहले ही मैच में एक ऐसी पारी दिखी, जिसने टूर्नामेंट के लिए माहौल तैयार कर दिया. लखनई में नए सीजन के पहले मैच में मेरठ मैवरिक्स के अनुभवी बल्लेबाज माधव कौशिक ने कानपुर स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों को पीट-पीटकर पानी पिला दिया.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रविवार 17 अगस्त से इस लीग के नए सीजन का आगाज हुआ. हालांकि बारिश के कारण मैच शुरू होने में कुछ देरी हुई और फिर पहले बल्लेबाजी करे उतरी रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसके ओपनर स्वास्तिक चिकारा तो टेस्ट मैच जैसी बैटिंग करते दिखे और 27 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए. मगर दूसरे ओपनर अक्षय दुबे ने ताबड़तोड़ 44 रन कूटे.
माधव ने की बुरी तरह धुनाई
मगर असली आतिशबाजी तो बाकी थी और ये शुरू हुई 12वें ओवर में माधव कौशिक की एंट्री के साथ. डॉमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के कप्तान माधव ने चौथे नंबर पर उतरकर कानपुर के गेंदबाजों की बुरी तरह धुलाई कर दी. उनके हमले से कोई भी बॉलर नहीं बचा और सिर्फ 18 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी उनके तेवरों में कोई कमी नहीं आई, बल्कि उनका हमला और तेज हो गया. देखते ही देखते ये बल्लेबाज अपने शतक के करीब पहुंच गया.
18वां ओवर खत्म होने तक माधव ने मात्र 24 गेंदों में 71 रन बना लिए थे और शतक के लिए उन्हें बची हुई 12 गेंदों में 29 रन की जरूरत थी. इन दो ओवर में उन्हें सिर्फ 7 गेंदें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसमें भी ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश की. आखिरकार वो सिर्फ 31 गेंदों में 95 रन की सनसनीखेज पारी खेलकर नॉट आउट लौटे. अपनी पारी में माधव ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. यानि 95 में से 82 रन उन्होंने बाउंड्री में ही बटोरे.
ऋतुराज के साथ जबरदस्त साझेदारी
माधव ने ऋतुराज शर्मा के साथ 130 रन रन की साझेदारी कर टीम को 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. ऋतुराज ने भी निराश नहीं किया और 36 गेंदों में 4 चौके-4 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन कूटे. कानपुर की ओर से सिर्फ राहुल शर्मा ही कुछ किफायती गेंदबाजी कर सके. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्चे लेकिन विकेट कोई नहीं झटक सके.