इजराइल हमले में अमेरिकी संगठन के 7 वर्कर्स की मौत, क्या बोला US? | world central… – भारत संपर्क

0
इजराइल हमले में अमेरिकी संगठन के 7 वर्कर्स की मौत, क्या बोला US? | world central… – भारत संपर्क
इजराइल हमले में अमेरिकी संगठन के 7 वर्कर्स की मौत, क्या बोला US?

(सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: AFP

गाजा में लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए काम कर रहे अमेरिका के संगठन वर्ल्ड सेंट्रल किचन (WCK) के एक दस्ते पर इजराइली हमला हुआ है. WCK वर्कर्स की कार को इजराइली एयर स्ट्राइक ने तब निशाना बनाया जब वे दीर अल बलाह से खाना डिलिवर करके लौट रहे थे. इस हमले में करीब 7 वर्कर्स मारे गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, यूके, फिलिस्तीन अमेरिका और कनाडा के नागरिक थे. मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग वर्कर्स के खाना बनाने की वीडियो शेयर कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि उन्होंने अपनी मूवमेंट के बारे में इजराइल सेना को पहले से खबर दे रखी थी. फिर भी सेना ने उनकी कार को निशाना बनाया.

WCK अधिकारी एरिन गोर ने कहा, “यह केवल WCK के खिलाफ हमला नहीं है, यह मानवतावादी संगठनों पर हमला है जो सबसे गंभीर परिस्थितियों काम कर रहे हैं. खाने को जंग के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, यह शर्मनाक है.” अपने वर्कर्स की मौत के बाद गाजा में WCK ने अपना ऑपरेशन रोक दिया है.

ये भी पढ़ें

व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया

हमले की खबर के बाद नेशनल स्कयोरिटी काउंसिल की स्पोकपर्सन ड्रिएन वॉटसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम इस हमले से बहुत दुखी और बहुत परेशान हैं.” वॉटसन ने कहा कि “मानवीय सहायता कर्मियों की सुरक्षा की जानी चाहिए क्योंकि वे ऐसी मदद पहुंचाते हैं जिसकी सख्त जरूरत है और हम इजराइल से आग्रह करते हैं कि जो कुछ हुआ उसकी शीघ्र जांच की जाए.

सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा

वर्ल्ड सेंट्रल किचन गाजा में 100 टन से भी ज्यादा फूड पहुंचा चुका है. इसके वर्कर्स की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इजराइल को लेकर काफी गुस्सा देखने मिल रहा है. एक्स पर डाली गई वीडियों में देखा जा सकता है जिस कार को निशाना बनाया गया उसके उपर WCK लोगों बना हुआ था. इसके अलावा लोग ग्रुप की खाना बनाते हुए फोटो और मौत के बाद खून से सने उनके पासपोर्ट की फोटो शेयर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क