घर मिलने की आस में गुजर गए 7 साल, अब ग्रेटर नोएडा के लोगों…- भारत संपर्क

0
घर मिलने की आस में गुजर गए 7 साल, अब ग्रेटर नोएडा के लोगों…- भारत संपर्क
घर मिलने की आस में गुजर गए 7 साल, अब ग्रेटर नोएडा के लोगों ने योगी आदित्यनाथ से मांगा न्याय

कब होगा घर का सपना पूरा? Image Credit source: Unsplash

लोग अपनी जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर एक घर खरीदते हैं. लेकिन घर मिलने का इंतजार करते-करते ही 7 साल गुजर जाएं, तब सोचिए उनका क्या हाल होगा. ग्रेटर नोएडा में ऐसा ही एक घोटाला घर खरीदारों के साथ हुआ है और अब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

ये मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है, जहां सेक्टर-27 में हेमिस्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट ने लोगों को 2019 में घर देने के वादे के साथ इंवेस्टमेंट करवाया था. लोगों ने जमा पूंजी लगाकर और लोन लेकर इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया, लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला है. अब उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

इस प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों का दावा है कि फ्लैट 2019 में डिलीवर होने थे, लेकिन डेवलपर ने 2018 में ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया और तब से ये प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें

100 एकड़ में फैला है प्रोजेक्ट

हेमिस्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट को रियल एस्टेट कंपनी रॉयल गोल्फ लिंक सिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2015-16 में शुरू किया था. करीब 100 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में टोटल 14 टावर बनने हैं. इसमें 2BHK और 3BHK फ्लैट बनने हैं, वहीं करीब 250 विला भी इसी में बनने हैं.

जबकि इस प्रोजेक्ट की हालत ये है कि ज्यादातर टावरों में बस पिलर्स ही खड़े हुए हैं. जबकि कुछ टावर्स में दीवारें भी बन गई हैं. लेकिन फिनिशिंग का काम नहीं हुआ है और इस वजह से प्रोजेक्ट डिलीवर भी नहीं हो रहा है.

सब जगह की शिकायत, अब सीएम से गुहार

इस प्रोजेक्ट में देरी को लेकर घर खरीदारों ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग से लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक शिकायत दर्ज की है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है. कंपनी के प्रमोटर को बार-बार कॉल करने का जवाब भी नहीं मिला है. अब इसे लेकर यहां निवेश करने वाले घर खरीदार लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की भी मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क